ETV Bharat / city

जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख सकती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पदः शेखावत - केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को हास्यास्पद कहा (Shekhawat on Congress Bharat Jodo Yatra) है. शेखावत ने मंगलवार को कहा कि जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख पाती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पद है.

Gajendra Singh Shekhawat mocks Bharat Jodo Yatra of Congress
जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख सकती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पदः शेखावत
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:50 PM IST

जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा पर मंगलवार को तंज (Shekhawat mocks Bharat Jodo Yatra) कसा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख पाती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पद है.

मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस जब से बनी है, अंगेजों की बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है. कांग्रेस ने अमीर और गरीब में भेद किया. देश को मजहब के आधार पर बांटा. अगड़े और पिछड़ों में बांटकर रानीतिक लाभ लिया. शोषित और वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा से बांटने की कोशिश की. ऐसी पार्टी भारत जोड़ो की यात्रा निकाल रही है. इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता, लेकिन देश की जनता सब देख रही है. इसका भी अंततः हश्र और परिणाम वही होगा, जो कांग्रेस के अब तक के अभियानों का हुआ है. जो पार्टी अपने आप को जोड़े हुए नहीं रख पा रही, वह देश को क्या जोड़कर रखेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने आंतरिक संघर्ष को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. इसकी बजाय वे भारत जोड़ो की यात्रा में लगे हैं.

पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ता, एक सबसे उम्रदराज

शेखावत ने भाजपा की ओर से देश की एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है. इसे एकता के सूत्र में बांधने के अनेक तत्व हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है. हर घर तिरंगा जैसे अभियान देश को जोड़ने का काम कर रहा है. तिरंगे की शान देश में ही नहीं विदेश में भी बढ़ रही है. हमारी संस्कृति, मान्यताएं देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया का कंसेप्ट दिया है.

जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा पर मंगलवार को तंज (Shekhawat mocks Bharat Jodo Yatra) कसा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने कुनबे को एक नहीं रख पाती, उसका भारत जोड़ो यात्रा निकालना हास्यास्पद है.

मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस जब से बनी है, अंगेजों की बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है. कांग्रेस ने अमीर और गरीब में भेद किया. देश को मजहब के आधार पर बांटा. अगड़े और पिछड़ों में बांटकर रानीतिक लाभ लिया. शोषित और वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा से बांटने की कोशिश की. ऐसी पार्टी भारत जोड़ो की यात्रा निकाल रही है. इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता, लेकिन देश की जनता सब देख रही है. इसका भी अंततः हश्र और परिणाम वही होगा, जो कांग्रेस के अब तक के अभियानों का हुआ है. जो पार्टी अपने आप को जोड़े हुए नहीं रख पा रही, वह देश को क्या जोड़कर रखेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने आंतरिक संघर्ष को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. इसकी बजाय वे भारत जोड़ो की यात्रा में लगे हैं.

पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ता, एक सबसे उम्रदराज

शेखावत ने भाजपा की ओर से देश की एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है. इसे एकता के सूत्र में बांधने के अनेक तत्व हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है. हर घर तिरंगा जैसे अभियान देश को जोड़ने का काम कर रहा है. तिरंगे की शान देश में ही नहीं विदेश में भी बढ़ रही है. हमारी संस्कृति, मान्यताएं देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया का कंसेप्ट दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.