ETV Bharat / city

Jal Jeevan Mission Rajasthan- सरपंचों की नहीं सुन रहे अभियंताओं और ठेकेदारों पर करें प्रभावी कार्रवाई : जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission Rajasthan) के कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाई और दोषी अभियंताओं और ठेकेदारों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat
Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:57 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को लंबे अंतराल के बाद जोधपुर आए. उन्होने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सरपंचों को लूप में लिए बैगर मनमर्जी से कार्य करने वाले दोषी अभियंताओं और ठेकेदारों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

29 जनवरी से पहले हो कार्रवाई : शेखावत ने कहा कि 29 जनवरी से पहले ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट करें. इस दौरान विभाग के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat Jodhpur Visit) ने कहा कि जल से जुड़े विषयों को लेकर अनेक लोगों की चिंताएं और समस्याएं थी. जब जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission Rajasthan) प्रारंभ किया गया था, तब तय किया था कि जनसहभागिता से भागीदारी जल प्रबंधन की संकल्पना के साथ हम काम करें. विशेषकर ग्राम पंचायतों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रोजेक्ट प्लान डिस्कस हों, लेकिन अनेक ग्राम पंचायतों से इस बात की शिकायत आ रही थी कि ग्राम समितियों और पानी समितियों को लूप में लिए बिना और उनके अनुमोदन के बिना, सीधा अभियंता और ठेकेदार मिलकर गांव में काम कर रहे हैं.

Jal Jeevan Mission Rajasthan

यह भी पढ़ें - राजस्थान जल जीवन मिशन बैठक : माइक्रो मॉनिटरिंग से होगा हर घर जल कनेक्शन के लक्ष्यों पर फोकस..

पुनर्समीक्षा करने की कही बात

शेखावत ने कहा कि यह भी शिकायत मिली कि अभियंता और ठेकेदार काम करते समय कुछ घरों को छोड़ रहे हैं. मनमर्जी से टंकियां बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएचडी के अधिकारियों और जिला कलेक्टर को साथ में बैठाकर इन सारे सरपंचों की जो व्यथा है, वो रखी गई है. साथ ही निर्देश दिया कि 29 जनवरी को दिशा की बैठक से पहले दोषियों के ऊपर प्रभावी कार्रवाई हो. 29 जनवरी को दिशा समिति की बैठक में इस विषय की पुनर्समीक्षा की जाए.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में जल जीवन मिशन : मौजूदा वित्तीय वर्ष में 'हर घर नल कनेक्शन' की संख्या पहुंची 2 लाख के पार...

कोरोना पर ली बैठक, कहा अलर्ट मोड पर रहे

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Corona Review Meeting In Jodhpur) की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाई गई थी. यह काम जनसहयोग से होना था और चिकित्सा विभाग का एक पैसा खर्च नहीं होना था. हमने धनराशि उपलब्ध कराने के प्रयास किए, लेकिन चिकित्सा विभाग छह माह बाद भी कोई काम नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें - Jal Jeevan Mission Review Meeting: टाइमलाइन में पूरे हों जल जीवन मिशन के सभी कार्य- CM अशोक गहलोत

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि एकाएक पूरी दुनिया सहित भारत में ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरियंट (Increase in Omicron and Delta variant Case) के केसों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के केस 11 गुना से अधिक बढ़े हैं. वैरियंट इतना घातक नहीं दिख रहा है, फिर भी जिस गति से केस बढ़ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि संक्रमितों की संख्या बहुत बढ़ने वाली है. हमें अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को लंबे अंतराल के बाद जोधपुर आए. उन्होने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सरपंचों को लूप में लिए बैगर मनमर्जी से कार्य करने वाले दोषी अभियंताओं और ठेकेदारों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

29 जनवरी से पहले हो कार्रवाई : शेखावत ने कहा कि 29 जनवरी से पहले ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट करें. इस दौरान विभाग के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat Jodhpur Visit) ने कहा कि जल से जुड़े विषयों को लेकर अनेक लोगों की चिंताएं और समस्याएं थी. जब जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission Rajasthan) प्रारंभ किया गया था, तब तय किया था कि जनसहभागिता से भागीदारी जल प्रबंधन की संकल्पना के साथ हम काम करें. विशेषकर ग्राम पंचायतों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रोजेक्ट प्लान डिस्कस हों, लेकिन अनेक ग्राम पंचायतों से इस बात की शिकायत आ रही थी कि ग्राम समितियों और पानी समितियों को लूप में लिए बिना और उनके अनुमोदन के बिना, सीधा अभियंता और ठेकेदार मिलकर गांव में काम कर रहे हैं.

Jal Jeevan Mission Rajasthan

यह भी पढ़ें - राजस्थान जल जीवन मिशन बैठक : माइक्रो मॉनिटरिंग से होगा हर घर जल कनेक्शन के लक्ष्यों पर फोकस..

पुनर्समीक्षा करने की कही बात

शेखावत ने कहा कि यह भी शिकायत मिली कि अभियंता और ठेकेदार काम करते समय कुछ घरों को छोड़ रहे हैं. मनमर्जी से टंकियां बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएचडी के अधिकारियों और जिला कलेक्टर को साथ में बैठाकर इन सारे सरपंचों की जो व्यथा है, वो रखी गई है. साथ ही निर्देश दिया कि 29 जनवरी को दिशा की बैठक से पहले दोषियों के ऊपर प्रभावी कार्रवाई हो. 29 जनवरी को दिशा समिति की बैठक में इस विषय की पुनर्समीक्षा की जाए.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में जल जीवन मिशन : मौजूदा वित्तीय वर्ष में 'हर घर नल कनेक्शन' की संख्या पहुंची 2 लाख के पार...

कोरोना पर ली बैठक, कहा अलर्ट मोड पर रहे

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Corona Review Meeting In Jodhpur) की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाई गई थी. यह काम जनसहयोग से होना था और चिकित्सा विभाग का एक पैसा खर्च नहीं होना था. हमने धनराशि उपलब्ध कराने के प्रयास किए, लेकिन चिकित्सा विभाग छह माह बाद भी कोई काम नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें - Jal Jeevan Mission Review Meeting: टाइमलाइन में पूरे हों जल जीवन मिशन के सभी कार्य- CM अशोक गहलोत

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि एकाएक पूरी दुनिया सहित भारत में ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरियंट (Increase in Omicron and Delta variant Case) के केसों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के केस 11 गुना से अधिक बढ़े हैं. वैरियंट इतना घातक नहीं दिख रहा है, फिर भी जिस गति से केस बढ़ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि संक्रमितों की संख्या बहुत बढ़ने वाली है. हमें अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.