ETV Bharat / city

जोधपुर: बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन, जलाए बिजली के बिल - rajasthan news

राजस्थान सरकार की ओर से 1 फरवरी से बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर अब जोधपुर में भी विरोध देखने को मिल रहा है. बढ़ी हुई बिजली की दरों को लेकर किसानों और जिले के सहायक अभियंताओं ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपने कृषि बिलों को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया.

Agricultural bill, भारतीय किसान संघ, jodhpur news
बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर किसानों में रोष
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 6:24 PM IST

जोधपुर. प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में की गई बिजली की दरों की बढ़ोत्तरी का विरोध शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भारतीय किसान संघ ने किसानों के लिए इन दोनों को हानिकारक बताया है. बुधवार को पूरे जिले के सहायक अभियंताओं ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया और बिजली के बिलों को जलाया.

इस दौरान जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष नथाराम रिणवा की अगुवाई में किसान एकत्रित हुए और उन्होंने अपने घर और कृषि बिलों को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया.

बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर किसानों में रोष

नथाराम रिणवा ने बताया कि सरकार ने जो बढ़ोत्तरी की है वह गलत है. किसानों को इससे परेशानी हो रही है. इतना नहीं सरकार ने अब तक जो ₹833 का अनुदान प्रति बिल में मिलता था वह भी बंद कर दिया है. किसान संघ की मांग है कि सरकार बढ़ी हुई दरें वापस ले और कृषि अनुदान वापस जारी करें. इसके अभाव में किसान अपनी मांग पूरी होने तक अपने घरेलू और कृषि बिल जमा नहीं करवाएंगे.

पढ़ें- जोधपुर: परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

किसान संघ के सदस्य किशोर सिंह ने कहा कि किसानों के मीटर की रीडिंग भी कर्मचारी मनमर्जी से लेते हैं. कई बार एवरेज बिल थमा देते हैं. इतना ही नहीं अब तो एडवांस बिल मांगने लगे हैं. जबकि किसान प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. ऐसे में अगर सरकार ने समय रहते हुए बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली और कृषि अनुदान वापस जारी नहीं किया तो किसान संघ आंदोलन करेगा. किसान संघ ने सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें सिंगल फेज ट्रांसफार्मर बिजली उपलब्ध करवाएं जिससे कि वह अपना जीवन यापन कर सके.

जोधपुर. प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में की गई बिजली की दरों की बढ़ोत्तरी का विरोध शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भारतीय किसान संघ ने किसानों के लिए इन दोनों को हानिकारक बताया है. बुधवार को पूरे जिले के सहायक अभियंताओं ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया और बिजली के बिलों को जलाया.

इस दौरान जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष नथाराम रिणवा की अगुवाई में किसान एकत्रित हुए और उन्होंने अपने घर और कृषि बिलों को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया.

बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर किसानों में रोष

नथाराम रिणवा ने बताया कि सरकार ने जो बढ़ोत्तरी की है वह गलत है. किसानों को इससे परेशानी हो रही है. इतना नहीं सरकार ने अब तक जो ₹833 का अनुदान प्रति बिल में मिलता था वह भी बंद कर दिया है. किसान संघ की मांग है कि सरकार बढ़ी हुई दरें वापस ले और कृषि अनुदान वापस जारी करें. इसके अभाव में किसान अपनी मांग पूरी होने तक अपने घरेलू और कृषि बिल जमा नहीं करवाएंगे.

पढ़ें- जोधपुर: परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

किसान संघ के सदस्य किशोर सिंह ने कहा कि किसानों के मीटर की रीडिंग भी कर्मचारी मनमर्जी से लेते हैं. कई बार एवरेज बिल थमा देते हैं. इतना ही नहीं अब तो एडवांस बिल मांगने लगे हैं. जबकि किसान प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. ऐसे में अगर सरकार ने समय रहते हुए बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली और कृषि अनुदान वापस जारी नहीं किया तो किसान संघ आंदोलन करेगा. किसान संघ ने सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें सिंगल फेज ट्रांसफार्मर बिजली उपलब्ध करवाएं जिससे कि वह अपना जीवन यापन कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.