जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में करीब 22 दिन से एक शव मोर्चरी में पोस्टमार्टम के इंतजार में पड़ा है. पुलिस और अस्पताल के बीच कागजी कार्रवाई में हुई गफलत के चलते इस शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिसके चलते इसका अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ.
ऐसे में अब मानवाधिकार आयोग के इस प्रकरण पर संज्ञान लेने से अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी मंगलवार रात को अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम के आदेश जारी किए. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह लावारिस शव का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. अधीक्षक ने बताया कि मरीज लावारिस अवस्था में हमारे यहां जनवरी में भर्ती हुआ था, जिसका अलग-अलग विभाग में उपचार हुआ. उसके बाद उसकी 1 फरवरी को मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें: MDM रिलीफ सोसाइटी में कर्मचारी ने छलकाया जाम, अपनी सीट पर पैग बनाता आया नजर...Video Viral
लावारिस होने से पोस्टमार्टम करवाना था, जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन अन्य मरीज के कागज साथ होने से पुलिस ने जवाब दिया कि वह व्यक्ति जीवित है. लेकिन बाद में पता चला कि पोस्टमार्टम के पत्र के साथ, जो कागज भेजे गए वह किसी अन्य मरीज के चले गए.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: जिला कलेक्टर ने मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
हालांकि, इसको ध्यान में रखते हुए तुरंत लावारिस मरीज को अज्ञात घोषित करने के लिए अखबार में विज्ञापन लगवाया गया. अधीक्षक ने बताया कि अखबार में विज्ञापन जारी करने के बाद भी कुछ समय तक इंतजार करना होता है, वह प्रक्रिया पूरी हो गई है. बुधवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करवाने के प्रयास किए जाएंगे.