जोधपुर. जिले के बासनी पुलिस थाने में एक पीड़ित लड़की ने एक युवक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पावटा इलाके में रहने वाले युवक के खिलाफ धमकाने और ब्लैकमेल किए जाने का केस दर्ज करवाया है.
युवती का आरोप है कि युवक उसे पिछले लंबे समय से परेशान कर रहा है और उसकी सोशल मीडिया आईडी को हैक कर लोगों से अश्लील वार्तालाप कर युवती को परेशान कर रहा था. जिसके पश्चात युवती ने इस संबंध में बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
बासनी थाना अधिकारी के अनुसार बासनी थाना इलाके के सरस्वती नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि उसकी ऑनलाइन दोस्ती पावटा में रहने वाले एक युवक से हुई. दोस्ती के पश्चात काफी समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही. लेकिन उसी दौरान युवक ने लड़की की सोशल मीडिया आईडी को हैक कर लिया.
पढ़ेंः बांसवाड़ा: महिला गार्ड से बदसलूकी में एक और कांस्टेबल लपेटे में, दर्ज करवाई लिखित रिपोर्ट
इसके साथ ही व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़की की अश्लील वार्तालाप के साथ लड़की के फोटो लगा दिए. जिससे कि लड़की की छवि खराब हुई और लड़की द्वारा जब युवक को ऐसा नहीं करने को लेकर कहा तो युवक सहित उसके परिवार वालों ने पीड़ित लड़की को धमकाया. जिसके पश्चात पीड़ित लड़की ने इस संबंध में बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.