ओसियां (जोधपुर). मथानिया पुलिस थाने में केबीसी के नाम पर एक महिला से 3.95 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. महिला उम्मेद नगर गांव की रहने वाली है. पुलिस ने महिला कि रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया, उम्मेद नगर गांव निवासी लीला देवी पत्नी मुकनाराम ने थाने में रिपोर्ट पेशकर बताया. उसके पास गत 17 मार्च को अज्ञात शख्स का फोन आया और उसने केबीसी से इनाम खुलने की बात कही. तब युवक ने महिला को इनाम की रकम अलग-अलग भागों में देने की बात की. झांसे में आई लीलादेवी ने परिवार वालों से भी यह बात छुपाकर रखी. फिर महिला ने इनाम के लालच पर 19 अप्रैल तक शातिर के खातों में अलग-अलग एकाउंट नंबर में 3.95 लाख रुपए डलवा दिए.
यह भी पढ़ें: अलवर: 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में 1 युवती गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. केबीसी से इनाम खुलने का झांसा देकर महिला से शातिर ने लाखों रुपए ठग लिए. यहां तक की इनाम के लालच में आई महिला ने अपने सारे गहने भी बेच डाले.