ETV Bharat / city

जोधपुर: बैंककर्मी बताकर युवक के साथ ठगी, खाते से निकाले 1 लाख 89 हजार

जोधुपर में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी की घटना हुई है. ठग ने खुद को बैंककर्मी बताकर युवक से खाते की जानकारी ली और उसमें से 1 लाख 89 रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jodhpur news, युवक के साथ ऑनलाइन ठगी, Online fraud with a young man
युवक के साथ ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:05 PM IST

जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. दिन प्रतिदिन शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आम जनता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है. साथ ही पुलिस इन ऑनलाइन ठगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

युवक के साथ ऑनलाइन ठगी

ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां एक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के उपभोक्ता के खाते से अज्ञात ठग ने लगभग पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली घटना के बाद जब पीड़ित को संबंध पता लगा तो उसने शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

थाने में दी रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि, कुछ दिन पहले उसे एक युवक का कॉल आया जिसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया. उसने पीड़ित से बैंक संबंधित कुछ जानकारियां मांगी उसके पश्चात पुलिस के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जब पीड़ित ने मैसेज को खोला तो उसके बैंक अकाउंट से अलग-अलग समय में 1 लाख 89 हज़ार रुपए निकल गए. पैसा निकलने की जानकारी के बाद पुलिस को अपने साथ ठगी होना महसूस हुआ. इसके पश्चात पुलिस ने जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी. बता दें कि पुलिस ने आईटी एक्ट धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ये पढ़ें: केंद्र द्वारा पारित कृषि बिलों का विरोध, NSUI ने PM मोदी का किया विरोध

गौरतलब है कि जोधपुर शहर और प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस के पास कोई सुकाग भी नहीं होता. वहीं दूसरी ओर आम लोग आसानी के ठगों के झांसे में आ जाते हैं. जिससे उनकी जमा पूंजी पलक झपकते चट हो जाती है. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. वहीं पुलिस को भी इन मामलों में सक्रियता बरतनी चाहिए.

जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. दिन प्रतिदिन शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आम जनता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है. साथ ही पुलिस इन ऑनलाइन ठगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

युवक के साथ ऑनलाइन ठगी

ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां एक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के उपभोक्ता के खाते से अज्ञात ठग ने लगभग पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली घटना के बाद जब पीड़ित को संबंध पता लगा तो उसने शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

थाने में दी रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि, कुछ दिन पहले उसे एक युवक का कॉल आया जिसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया. उसने पीड़ित से बैंक संबंधित कुछ जानकारियां मांगी उसके पश्चात पुलिस के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जब पीड़ित ने मैसेज को खोला तो उसके बैंक अकाउंट से अलग-अलग समय में 1 लाख 89 हज़ार रुपए निकल गए. पैसा निकलने की जानकारी के बाद पुलिस को अपने साथ ठगी होना महसूस हुआ. इसके पश्चात पुलिस ने जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी. बता दें कि पुलिस ने आईटी एक्ट धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ये पढ़ें: केंद्र द्वारा पारित कृषि बिलों का विरोध, NSUI ने PM मोदी का किया विरोध

गौरतलब है कि जोधपुर शहर और प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस के पास कोई सुकाग भी नहीं होता. वहीं दूसरी ओर आम लोग आसानी के ठगों के झांसे में आ जाते हैं. जिससे उनकी जमा पूंजी पलक झपकते चट हो जाती है. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. वहीं पुलिस को भी इन मामलों में सक्रियता बरतनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.