ETV Bharat / city

जोधपुर: जमीन बेचने में धोखाधड़ी, बीजेपी का चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी गिरफ्तार - BJP's Chaupasni Mandal President Lalit Parwani arrested

जमीन में धोखाधड़ी के मामले को लेकर जोधपुर के उदय मंदिर थाना पुलिस ने भाजपा के चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ललित पारवानी ने पैसे लेने के बाद भी जमीन नाम नहीं करवाई और किसी दूसरे को बेच दी.

jodhpur news, lend deal news
जोधपुर में जमीन के सौदे में धोखाधड़ी
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:19 PM IST

जोधपुर. उदय मंदिर थाना पुलिस ने जमीन बेचने में धोखाधड़ी के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ललित पारवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. मामले की गहनता से जांच भी की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक परिवादी संजय कुमार ने गत 20 अक्टूबर को रिपोर्ट ललित पारवानी और राजेश गंगवानी के खिलाफ जोधपुर के उदय मंदिर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि वह बेंगलूरु में केमिकल व्यवसाय का काम करता है और उसका जोधपुर आना जाना बना रहता है. इसी बीच परिवादी की जान पहचान राजेश गंगवानी से हुई. जिसने ललित पारवानी को अपना जीजा बताया और परिवादी से मिलवाया. जहां दोनों के बीच दोस्ती होने पर जोधपुर शहर के जैसलमेर हाइवे पर एक बीघा जमीन का सौदा करवाने की बात की. आरोपी ललित पारवानी ने उसे कम रेट में एक बीघा जमीन देने की बात कही.

पढ़ें. धौलपुर : उप प्रधान के चुनाव में भाजपा को मिला सिर्फ 1 वोट...गिर्राज मलिंगा ने कसा तंज

इसके बाद जोधपुर-जैसलमेर हाइवे परिवादी ने जमीन देखी और दोनों के बीच एक करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ. परिवादी ने ललित पारवानी को पैसे दे दिए. लेकिन पैसे देने के बाद भी ललित ने जमीन परिवादी के नाम ट्रांसफर ना करवा कर किसी ओर को बेच दी. पीड़ित ने कई बार बीजेपी के चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी से इस संबंध में बात करनी चाही लेकिन ओरपी ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया.

जमीन खरीदने में धोखाखड़ी को लेकर परिवादी ने उदय मंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी ललित पारवानी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ललित परवानी को रविवार को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जोधपुर. उदय मंदिर थाना पुलिस ने जमीन बेचने में धोखाधड़ी के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ललित पारवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. मामले की गहनता से जांच भी की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक परिवादी संजय कुमार ने गत 20 अक्टूबर को रिपोर्ट ललित पारवानी और राजेश गंगवानी के खिलाफ जोधपुर के उदय मंदिर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि वह बेंगलूरु में केमिकल व्यवसाय का काम करता है और उसका जोधपुर आना जाना बना रहता है. इसी बीच परिवादी की जान पहचान राजेश गंगवानी से हुई. जिसने ललित पारवानी को अपना जीजा बताया और परिवादी से मिलवाया. जहां दोनों के बीच दोस्ती होने पर जोधपुर शहर के जैसलमेर हाइवे पर एक बीघा जमीन का सौदा करवाने की बात की. आरोपी ललित पारवानी ने उसे कम रेट में एक बीघा जमीन देने की बात कही.

पढ़ें. धौलपुर : उप प्रधान के चुनाव में भाजपा को मिला सिर्फ 1 वोट...गिर्राज मलिंगा ने कसा तंज

इसके बाद जोधपुर-जैसलमेर हाइवे परिवादी ने जमीन देखी और दोनों के बीच एक करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ. परिवादी ने ललित पारवानी को पैसे दे दिए. लेकिन पैसे देने के बाद भी ललित ने जमीन परिवादी के नाम ट्रांसफर ना करवा कर किसी ओर को बेच दी. पीड़ित ने कई बार बीजेपी के चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी से इस संबंध में बात करनी चाही लेकिन ओरपी ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया.

जमीन खरीदने में धोखाखड़ी को लेकर परिवादी ने उदय मंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी ललित पारवानी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ललित परवानी को रविवार को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.