जोधपुर. शहर के पुलिस कमिश्नरेट में ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. निरंतर जोधपुर पुलिस कमिश्नर के अलग-अलग पुलिस थानों में आम लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी होने के मामले दिखाई दे रहे हैं. पुलिस विभाग, बैंकों द्वारा आमजन को जागरूक करने के बाद भी आम जनता ऑनलाइन ठगी से नहीं बच पा रही.
ऐसा ही मामला जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है, जहां ओएनजीसी में कार्यरत कर्मचारी के साथ 2 लाख 10 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की घटना हुई है. जहां पीड़ित युवक ने देव नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने हाईटेक सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
पढ़ेंः जयपुर के विराटनगर में कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर हुई विशेष मीटिंग
देव नगर थाना अधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि प्रार्थी रामदीन मेघवाल ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी और बताया कि गत 10 फरवरी को उसे एक व्यक्ति का कॉल आया था. उसने पीड़ित युवक को उसका दोस्त बताया साथ ही बहाना बनाकर उससे पैसों की मांग की और बातों में उलझा कर अज्ञात ठग उसके बैंक संबंधित सारे डिटेल्स ले लिए.
जिसके बाद पीड़ित के खातों से अलग अलग समय में कुल दो लाख 10 हजार रुपये निकाल दिए गए. पीड़ित युवक को जब अपने साथ हुई ठगी और धोखाधड़ी के बारे में पता लगा तो उसके द्वारा जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. साथ ही देव नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.