ETV Bharat / city

The Ummed Hotel Fraud Case : 'द उम्मेद' विवाद में आया नया मोड़, होटल प्रबंधन ने मैनेजर के खिलाफ की शिकायत... - The Ummed Jodhpur Fraud Case

जोधपुर में धोखाधड़ी के एक मामले में नया मोड़ सामने आया है. बनाड रोड स्थित होटल द उम्मेद के खिलाफ एक नामी डॉक्टर ने धोखाधड़ी (The Ummed Hotel Fraud Case) करने का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन अब होटल ने अपने ही मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जानें क्या है पूरा मामला...

The Ummed Jodhpur Fraud Case
The Ummed Jodhpur Fraud Case
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:21 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में शहर के डॉ. महेश बालानी के पुत्र के जनवरी में होने वाले विवाह के होटल द उमेद की बुकिंग रद्द करने के मामले में होटल प्रबंधन ने अब अपने पूर्व मैनेजर भरत पूनमचंद शर्मा व अन्य के विरुद्ध (Fraud Case in jodhpur Rajasthan) मामला दर्ज करवाया है.

होटल ने अपने मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट : होटल की ओर से राजेंद्र सिंह ने बनाड थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि पूर्व मैनेजर भरत पूनमचंद शर्मा और गायत्री शर्मा ने होटल के साथ धोखाधडी की है. होटल ने आरोप लगाया गया है कि मैनेजर भरत शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल प्रबंधन की अनुमति के बिना बुकिंग कर रुपए हड़प लिए और दस्तावेजों का गलत उपयोग किया है. जिसके बाद बनाड थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - The Ummed Jodhpur: होटल द उम्मेद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, शादी के लिए एडवांस लेकर मुकरने का मामला

ये है पूरा मामला : गौरतलब है कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी डॉ. महेश बालानी के पुत्र का विवाह जनवरी 2022 में होना है. जिसको लेकर उन्होंने इस वर्ष अप्रेल में ही होटल द उमेद बुक किया था. इसके लिए मैनेजर भरत शर्मा ने बुकिंग का एडवांस एक लाख रुपए का चेक क्लिअर किया और चार लाख का एक और चेक दिया, लेकिन होटल ने 8 दिसंबर को कॉल कर बुकिंग नहीं होने की जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टर बालानी ने होटल, मैनेजर भरत शर्मा, करीब बैग और ऋषभ जोहरी सहित अन्य के विरुद्ध प्रतापनगर थान में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद अब होटल की ओर से भरत शर्मा के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें - Crime in Bhilwara: पेड़-पौधे लगाने का लालच देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 2 गिरफ्तार

भोजन के मीनू से ठहरने की व्यवस्था तक सब था तय : होटल मैनेजर ने 24 नवंबर को डॉक्टर से मिलकर सब कुछ फाइनल किया. भोजन का मीनू के ठहरने की व्यवस्था तय की गई. उस दौरान 4 लाख का चेक लिया और बाद में बुकिंग रद्द कर दी गई. इसपर डॉ दीपा बलानी ने प्रताप नगर थाने में होटल द उम्मेद और मैनेजर के विरुद्ध धोखाधड़ी (Hotel The Ummed Jodhpur Fraud Case) करने का मामला दर्ज करवाया है. डॉक्टर महेश बलानी ने बताया कि उनके पास कॉन्ट्रैक्ट की एक कॉपी भी है, लेकिन होटल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें - धोखाधड़ी की गतिविधियां रोकने और नैतिकता लाने के लिए कोचिंग संस्थानों ने फेडरेशन बनाया

जोधपुर. राजस्थान में शहर के डॉ. महेश बालानी के पुत्र के जनवरी में होने वाले विवाह के होटल द उमेद की बुकिंग रद्द करने के मामले में होटल प्रबंधन ने अब अपने पूर्व मैनेजर भरत पूनमचंद शर्मा व अन्य के विरुद्ध (Fraud Case in jodhpur Rajasthan) मामला दर्ज करवाया है.

होटल ने अपने मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट : होटल की ओर से राजेंद्र सिंह ने बनाड थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि पूर्व मैनेजर भरत पूनमचंद शर्मा और गायत्री शर्मा ने होटल के साथ धोखाधडी की है. होटल ने आरोप लगाया गया है कि मैनेजर भरत शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल प्रबंधन की अनुमति के बिना बुकिंग कर रुपए हड़प लिए और दस्तावेजों का गलत उपयोग किया है. जिसके बाद बनाड थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - The Ummed Jodhpur: होटल द उम्मेद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, शादी के लिए एडवांस लेकर मुकरने का मामला

ये है पूरा मामला : गौरतलब है कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी डॉ. महेश बालानी के पुत्र का विवाह जनवरी 2022 में होना है. जिसको लेकर उन्होंने इस वर्ष अप्रेल में ही होटल द उमेद बुक किया था. इसके लिए मैनेजर भरत शर्मा ने बुकिंग का एडवांस एक लाख रुपए का चेक क्लिअर किया और चार लाख का एक और चेक दिया, लेकिन होटल ने 8 दिसंबर को कॉल कर बुकिंग नहीं होने की जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टर बालानी ने होटल, मैनेजर भरत शर्मा, करीब बैग और ऋषभ जोहरी सहित अन्य के विरुद्ध प्रतापनगर थान में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद अब होटल की ओर से भरत शर्मा के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें - Crime in Bhilwara: पेड़-पौधे लगाने का लालच देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 2 गिरफ्तार

भोजन के मीनू से ठहरने की व्यवस्था तक सब था तय : होटल मैनेजर ने 24 नवंबर को डॉक्टर से मिलकर सब कुछ फाइनल किया. भोजन का मीनू के ठहरने की व्यवस्था तय की गई. उस दौरान 4 लाख का चेक लिया और बाद में बुकिंग रद्द कर दी गई. इसपर डॉ दीपा बलानी ने प्रताप नगर थाने में होटल द उम्मेद और मैनेजर के विरुद्ध धोखाधड़ी (Hotel The Ummed Jodhpur Fraud Case) करने का मामला दर्ज करवाया है. डॉक्टर महेश बलानी ने बताया कि उनके पास कॉन्ट्रैक्ट की एक कॉपी भी है, लेकिन होटल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें - धोखाधड़ी की गतिविधियां रोकने और नैतिकता लाने के लिए कोचिंग संस्थानों ने फेडरेशन बनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.