जोधपुर. इस बार हम 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं. रिपब्लिक डे पर दिल्ली में हर बार की तरह परेड आयोजित किया जाएगा. ऐसे में देश भर के मेधावी छात्रों को पीएम बॉक्स से रिपब्लिक डे पैरेड 2021 देखने के लिए चयनित किया गया है. जिसमें राजस्थान के जोधपुर के 4 विद्यार्थी पीएम बॉक्स के लिए चयनित हुए हैं.
गणतंत्र दिवस पर इस पर दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारेाह को कोरोना के चलते संक्षिप्त किया गया है. इसके चलते इस बार प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठकर राजपथ पर होने वाले समारोह को देखने वाले देश के टॉप स्कोरर स्टूडेंट की संख्या में भी कमी हुई है. पिछले साल जहां सौ से ज्यादा स्टूडेंटस को पूरे देश से इस बॉक्स में बैठने का मौका मिला था. इस बार यह संख्या कोरोना के चलते 50 यूनिवर्सिटी और 50 स्कूल स्टूडेंट तक सीमित की गई है.
खास बात यह है कि इसमें भी जोधपुर से 4 स्टूडेंटस को मौका मिला है. इसमें जोधपुर के उन मेधावी स्टूडेंट को चयनित किया गया है, जिन्होंने अपने विषय या संकाय में टॉप किया है. साथ ही जोधपुर की रहने वाली एक वनस्थली विद्याफीठ की एक का चयन हुआ है और एक जोधपुर के मयूर चौपासनी स्कूल की छात्रा भी चयनित हुई है.
आइए आपको बताते हैं कि ये विद्यार्थी कौन हैं, जिन्हें पीएम बॉक्स से पैरेड देखने का गौरव मिला है-
गुंजन चौधरी, वनस्थली विद्यापीठ
जोधपुर के पीपाड़ कस्बे की रहने वाली गूंजन चौधरी ने दिल्ली में अपनी शुरूआती पढाई की है. उन्होंने ग्रेजुएट की पढ़ाई जयपुर एमिटी यूनिवर्सिटी से की. इसके बाद इंग्लिश लिट्रेचर में मास्टर उन्होंने गर्ल्स एज्यूकेशन इंस्टीटयूट राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ से किया है. जिसमें पूरे इंस्टीटयूट को टॉप किया है.
पीएम बॉक्स के लिए चयनित होने पर गुंजन ने खुशी जताते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय उनके माता-पिता और शिक्षकों को जाता है. गूंजन का कहना है कि आगे वह अध्यापन में ही जाना चाहेगी क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अच्छे से पढ़ा सकती हैं. इसके चलते किसी अन्य फिल्ड की बजाय अब नेट क्लीअर कर टीचिंग करवाएगी.
रोहन, आईआईटी जोधपुर
जोधपुर आईआईटी में गणित में एमएससी कर रहे रोहन एलजेब्रा में काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक हमेशा टॉप किया है. रोहन का कहना है कि भारत में गणित का बहुत पुराना इतिहास है, इसे आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है. मूलत: केरल के रोहन का कहना है कि मैं एक फैकल्टी के रूप में ही आगे काम करना चाहता हूं. इसके लिए मैथ में ही पीएचडी करूंगा.
मयंक राज, आईआईटी जोधपुर
इसी तरह से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे मूलत: उत्त्तर प्रदेश के मयंक ने भी अभी तक टॉप किया है. दोनों इस उपलब्धी का श्रेय अपने परिवार और संस्थान को देते हैं.
ईवा तिवारी, निजी स्कूल की छात्रा
शहर की मयूर चौपासनी की छात्रा ईवा तिवारी भी पीएम बॉक्स के लिए चयनित हुई हैं. जिसने गत साल 12वीं में 9.9 CGPA हासिल किए थे.