जोधपुर. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सोमवार को कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार के जलदाय विभाग के मंत्री बीडी कल्ला एवं अधिकारियों ने दिल्ली आकर एक प्रजेंटेशन दिया था कि वर्तमान में जल जीवन मिशन (JJM) के लिए 1031 क्यूसेक पानी स्टोर किया जा रहा है. लेकिन इस हेतु 2132 क्यूसेक पानी की आवश्यकता होगी, जो वर्ष 2054 तक की पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी.
इस प्रकार राज्य को 1100 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की जरूरत है. जिसके लिए राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) के समीप बीकानेर आरडी 507, बीकानेर आरडी 750, जोधपुर आरडी 1121 और जैसलमेर आरडी 1356 पर इन रिजरवॉयर के निर्माण की मांग की, ताकि मानसून सीजन या जब खेती के लिए पानी की कम आवश्यकता होती है. तब सरप्लस पानी को स्टोर किया जा सके.
इन चार रिजरवॉयर की अनुमानित लागत 1275 करोड़ रुपये होगी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने अपने प्रजेंटेशन में बताया था कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत 6707 गांवों के लिए 42 परियोजनाएं तैयार की गई हैं. जिनसे 20.87 लाख घरेलू कनेक्शन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.
उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि इन योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से समय से पूरा करें, जिससे राज्य की जनता को लाभ मिले और हर घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को राजस्थान में वर्ष 2024 तक पूरा किया जा सके.