जयपुर. त्योहारी सीजन पर हवाई यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 नई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें शुरू (Four New Flights Started From Jaipur) होंगी. आने वाले दिनों में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय संपर्क बेहतर होगा. शीतकालीन कार्यक्रम में 4 नई उड़ानें प्रस्तावित की गई है. इनमें से तीन फ्लाइटें सप्ताह के 7 दिन संचालित होगी. तीन नए एयरपोर्ट कुआलालंपुर, बैंकॉक और दोहा के लिए कनेक्टिविटी शामिल की गई है.
त्योहारी सीजन में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही नई एयरलाइंस कंपनी जयपुर से जुड़ेगी. 1 अक्टूबर से नई उड़ानें विभिन्न शहरों के लिए शुरू की जाएगी. इंडिगो की दोहा और दुबई के लिए उड़ान शुरू की जाएगी. एयर एशिया कुआलालंपुर के लिए और थाई स्माइल एयरवेज बैंकॉक के लिए नई उड़ान शुरू करेगा.
पढ़ें:40,000 Ghost Flights : यात्रियों के बिना उड़ानें भर रहीं फ्लाइट्स, जानें वजह
इंडिगो ने दो नई उड़ाने शुरू करने का प्रस्ताव दिया: एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक इंडिगो ने दोहा और मुंबई के लिए दो नई उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जो सप्ताह में 7 दिन संचालित होगी. एयर एशिया कुआलालंपुर के लिए नई उड़ान शुरू करेगी जो सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी. थाई स्माइल एयरवेज ने बैंकोंक के लिए नई उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. अब तक एयर अरबिया, एयर एशिया एक्सप्रेस, सलाम एयर, स्पाइसजेट और थाई एयर एशिया अबू धाबी, शारजाह, दुबई, मस्कट और बैंकॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रही है. यह उड़ाने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलती रहेंगी. अब तक 53 अंतर्राष्ट्रीय साप्ताहिक उड़ाने थी जो बढ़कर 102 होने की उम्मीद है.
विस्तारा एयरलाइंस घरेलू उड़ान संचालित करेगा: विस्तारा एयरलाइंस 30 सितंबर से भारत के 2 शहरों में घरेलू उड़ान का संचालन शुरू करेगी. उड़ानों का दायरा बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर के लिए शुरू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरलाइन टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का साझा उपक्रम है. इसने हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन से उड़ान संचालन के लिए कवायद पूरी की थी. फ्रंट में टिकट काउंटर, बेसमेंट में बैकअप ऑफिस और एयर साइड में भी स्पेस किराए पर लिया है.
बता दें कि बीते 2 साल से कोरोना के चलते हवाई यात्रा पूरी तरह से जमीन पर आ गई थी. लेकिन अब फिर से एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. अक्टूबर से प्रदेश में पर्यटन सीजन रफ्तार पकड़ेगा. हवाई यातायात में भी बढ़ोतरी होगी। आगामी दिनों में विस्तारा एयरलाइंस और भी शहरों के लिए उड़ाने शुरू कर सकती है.