ETV Bharat / city

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 39 लाख रुपये, बोले- सरकार के हाथ मजबूत करना आवश्यक - badri ram Jakhar donation

पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 39 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति बहुत खराब है, सभी को सरकार के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. सात करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए सरकार के हाथ मजबूत करने आवश्यक हैं.

badri ram Jakhar, chief minister relief fund
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 39 लाख रुपये
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:15 PM IST

जोधपुर. पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सोमवार को जोधपुर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम 39 लाख की सहायता राशि दी है. इसके अलावा कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी वह मंगवा कर ग्रामीण क्षेत्र में वितरित करवा रहे हैं. जाखड़ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में बहुत दिक्कत है. प्रदेश सरकार पूरे प्रयास कर रही है. ऐसे में सभी को सरकार का सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए.

बद्रीराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 39 लाख रुपये

पढे़ं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2 करोड़ रुपए

जाखड़ ने कहा कि सात करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए सरकार के हाथ मजबूत करने आवश्यक हैं. सरकार के पास भी इतना बजट नहीं है. ऐसे में सभी लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपये देने चाहिए. जाखड़ ने कहा कि अभी हालात कैसे हैं, आप सबको पता है, मेरे होटल सारे बंद हैं, बसे भी बंद हैं ट्रक सारे रुक गए हैं. लेकिन इसके बावजूद हमने परिवार में सभी लोगों ने मिलकर तय किया कि सरकार का सहयोग करना है. इसलिए यह राशि दी गई है. मेरी आमजन से अपील है कि जितना हो सके में सरकार का सहयोग करें. जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन इस कोरोना से बचा सके.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 16487 नये मामले सामने आए. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 7,73,194 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 2,03017 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 160 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 5825 पहुंच गई.

जोधपुर. पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सोमवार को जोधपुर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम 39 लाख की सहायता राशि दी है. इसके अलावा कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी वह मंगवा कर ग्रामीण क्षेत्र में वितरित करवा रहे हैं. जाखड़ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में बहुत दिक्कत है. प्रदेश सरकार पूरे प्रयास कर रही है. ऐसे में सभी को सरकार का सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए.

बद्रीराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 39 लाख रुपये

पढे़ं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2 करोड़ रुपए

जाखड़ ने कहा कि सात करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए सरकार के हाथ मजबूत करने आवश्यक हैं. सरकार के पास भी इतना बजट नहीं है. ऐसे में सभी लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपये देने चाहिए. जाखड़ ने कहा कि अभी हालात कैसे हैं, आप सबको पता है, मेरे होटल सारे बंद हैं, बसे भी बंद हैं ट्रक सारे रुक गए हैं. लेकिन इसके बावजूद हमने परिवार में सभी लोगों ने मिलकर तय किया कि सरकार का सहयोग करना है. इसलिए यह राशि दी गई है. मेरी आमजन से अपील है कि जितना हो सके में सरकार का सहयोग करें. जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन इस कोरोना से बचा सके.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 16487 नये मामले सामने आए. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 7,73,194 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 2,03017 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 160 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 5825 पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.