जोधपुर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए जोधपुर में मूकबधिर छात्रों के साथ मनाया. इसके तहत शहर के आंगनवा स्थित मूकबधिर विद्यालय में पूर्व सीएम के नाम का केक काटा गया.
वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूक बधिर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री के साथ साथ खेल सामग्री का भी वितरण किया गया. भाजपा नेता जुगल पंवार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पवार ने कहा कि यह छात्र विशेष छात्र हैं और इनका उत्साह भी देखने योग्य हैं. हमें इनको सामान्य छात्रों की तरह ही लेना चाहिए. जिससे किसी तरह का फर्क नही हो. पंवार ने कहा कि हम कार्यकर्ता 2023 में राजे को सीएम मानकर ही चल रहे हैं.
पढ़ें: वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा में बाड़मेर से पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित दर्जनभर बड़े नेता शामिल
इस मौके पर मूक बधिर बालिकाओं को वसुंधरा राजे के तस्वीरों वाली रजिस्टर कॉपी इंस्ट्रूमेंट के अलावा खेल की सामग्री भी वितरित की गई. इसके अलावा अन्य जगह पर भी जोधपुर शहर में पूर्व सीएम के जन्म दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सेवा दिवस के रूप में इसे मनाया.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन गौसेवा और वृक्षारोपण कर मनाया गया...
बाड़मेर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस को कार्यकर्ताओ ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में सरहदी बाड़मेर में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन के अवसर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.