जोधपुर. मौसम में आए बदलाव के चलते गुरुवार सुबह से ही जोधपुर शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. दिन खुलने के साथ ही तेज ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया. इसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी गई है.
बुधवार को जहां तापमान 28 से 30 डिग्री था. वहीं गुरुवार सुबह यह तापमान 23 डिग्री तक पहुंच गया.इसके साथ ही सर्दी का एहसास भी शुरू हो गया. हालांकि इस बार आधा नवंबर बीतने के बाद मौसम में ठंड का असर नजर आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार की सर्दी लंबी हो सकती है.
ये पढ़ेंः नेहरू@130: देश के पहले प्रधानमंत्री का है अलवर से खास नाता
बुधवार को पूरे जिले में मौसम में बदलाव नजर आया था. जिले के फलोदी, कलाऊ, पीलवा और देणोक क्षेत्र में बारिश भी हुई. पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से मारवाड़ के बाड़मेर जैसलमेर में भी अच्छी खासी बारिश हुई.
वहीं बाड़मेर में ओले भी गिरे जिसका असर पूरे पश्चिम राजस्थान में नजर आ रहा है. मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 14 और 15 नवंबर को जोधपुर सहित मारवाड़ में बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी होने की आशंका जताई गई है. साथ ही 16 नवंबर के बाद जम्मू कश्मीर हिमाचल में हो रही बर्फबारी का असर भी देखने को मिलेगा जिससे सर्दी बढ़ जाएगी.