जोधपुर. शहर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई है. थाना से चंद कदम की दूरी पर भाटिया चौराहा पर कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस की कस्टडी में वापस लौट रहे आरोपी पाली निवासी सुरेश सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने (firing in jodhpur) फायर कर उसे घायल कर दिया. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. अचानक हुई फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गई. वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए.
डीसीपी भुवन भूषण यादव ने आरोपी की मौत की पुष्टी की है. पुलिस के अनुसार जोधपुर केंद्रीय कारागृह में बंद पाली जिले के गुढा एंदला थाने के एक प्रकरण के आरोपी कालूपुरी व सुरेश सिंह को शनिवार को पाली न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था. पेशी से वापस लौटते समय वह शहर के भाटिया चोराहा पर पुलिस के साथ उतरे.
वहां से कारागृह के लिए रवाना होते समय काली जैकेट पहने एक युवक ने सुरेश सिंह पर फायरिंग कर दी. एक गोली सुरेश के पेट में लगी. जिससे वह घायल हो गया. घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं सुरेश पर फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद लोग बाइक सवार हमलावरों के पीछे भागे. जिसके बाद बदमाश बाइक को तेजी से भगा ले गए. हमलावरों की पिस्टल जल्दबाजी में मौके पर ही गिर गई. फिलहाल पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
भाटिया चौराहा पर हुई इस फायरिंग की एक गोली नजदीक की दुकान के कांच पर जा लगी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कांच टूटने की आवाज से पता चला कि क्या हुआ है. गनीमत रही कि गोली दुकान में मौजूद लोगों को नहीं लगी. वहीं पुलिस को जो प्रारंभिक फूटेज मिले हैं उसमें हमलावर का चेहरा सामने आया है. पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी 307 के मामले में बंद था. जिन लोगों ने उस पर हमला किया है संभवत उसकी पुरानी रंजिश रही होगी.