जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 007 गैंग सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ डांस करने के बाद काफी फेमस हो गया था. गैंग के सदस्यों द्वारा जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में कई बार फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. कुछ दिन पहले जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में भी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट 007 गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी. 007 गैंग के कुछ सदस्यों को जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन इस गैंग के मुख्य सरगना काफी लंबे समय से भाग रहे थे. इसी बीच जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह द्वारा बनाई गई टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र से दबिश देकर गैंग के मुख्य सरगना सहीराम बिश्नोई और यशपाल को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके साथ दो अन्य युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई तो गैंग के सदस्यों द्वारा एसपी धर्मेंद्र यादव पर दो राउंड फायर किए गए जिस पर एसपी धर्मेंद्र यादव ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार राउंड फायर किए. इस जवाबी कार्रवाई में एक गोली गैंगस्टर महिपाल बिश्नोई के पैर पर जा लगी और वह मौके पर घायल हो गया. घायल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इसके साथी यशपाल को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा गैंगस्टर्स से जयपुर की टैक्सी नंबर गाड़ी को भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस द्वारा उस मकान की भी तलाशी ली गई जहां पर यह लोग छुपे हुए थे.
कैसे पकड़ में आए गैंग के सदस्य:
पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट टीम द्वारा 007 गैंग के मुख्य सरगना की मोबाइल लोकेशन पर पुलिस आईटी टीम द्वारा जीपीएस और बीटीएस के जरिए निगरानी रखी जा रही थी. इसी बीच मुखबीर से भी पता चला मिली की गैंग के कुछ लोग शुक्रवार को जोधपुर आ रहे हैं. पुलिस ने शुक्रवार रात बीटीएस सिस्टम के जरिए सभी की लोकेशन पता की और उस लोकेशन पर सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया. पुलिस द्वारा शनिवार को दोपहर 11:00 बजे के आसपास बनाड़ थाना क्षेत्र के सारण नगर पुल के पीछे की तरफ घेराबंदी की गई. उसी दौरान गैंगस्टर को पता लग गया कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया है और वे लोग कार लेकर भागने लगे.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जवाबी फायरिंग:
कार का पीछा कर रहे एसपी ने सभी बदमाशों को सलेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन गैंगस्टर सहीराम बिश्नोई द्वारा ईस्ट एसपी धर्मेंद्र यादव पर दो राउंड फायर किए गए. एसपी ने जवाबी फायरिंग की और गैंगस्टर सहीराम बिश्नोई के पैर में गोली जा लगी जिससे कि वह घायल हो गया. पुलिस के अन्य जवानों द्वारा मौके से यशपाल को भी गिरफ्तार कर लिया. मौके पर भीड़ बढ़ती देख गैंगस्टर के साथ बैठे दो युवक कटीली झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस ने हथियार सहित जवानों को इलाके में लगाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सरकार को बड़ा झटका, इंश्योरेंस कंपनी ने काम करने से किया इनकार
पुलिस को अंदेशा है कि सारण नगर के पीछे की तरफ आर्मी का फायरिंग रेंज बना हुआ है गैंगस्टर पुलिस को चकमा देकर आर्मी की फायरिंग रेंज में घुस गए हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने आर्मी के उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी करा दिया है जिसके बाद से ही आर्मी के जवान भी फायरिंग रेंज में गैंगस्टर को की तलाश में जुट गए हैं. फिलहाल घायल सहीराम बिश्नोई का कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे गैंगस्टर यशपाल को बनाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि फायरिंग में घायल हुआ युवक जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड थाना का हिस्ट्रीशीटर है उस पर पहले से हत्या का प्रयास ,लूट ,फायरिंग जैसे कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है साथ ही इस घटनाक्रम में फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है.