जोधपुर. दीपावली को लेकर शहर में 2 से 3 दिन आतिशबाजी का दौर चलेगा. इसको लेकर अग्निशमन विभाग ने विशेष तैयारी की है. प्रतिवर्ष शहर में दर्जनों की तादाद में आगजनी की घटनाएं होती हैं, जिनमें कई घटनाएं बड़ा रूप भी ले लेती हैं. इन पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने अगले 2 दिनों के लिए फायर ब्रिगेड की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है.
शहर के शास्त्रीनगर स्थित फायर स्टेशन पर इन टीमों का कंट्रोल रूम बनाया गया है. शहर के प्रमुख इलाकों को चिन्हित करते हुए सात प्रमुख पॉइंट बनाए गए हैं. इसके अलावा भीतरी शहर की तंग गलियों में होने वाले हादसे रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ेंः दिवाली स्पेशल : भारत-पाक बॉर्डर पर चौकस निगाहें और दीपावली की खुशियां मनाते BSF जवान
नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि नई सड़क, जालोरी गेट, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, शास्त्री नगर, सरदारपुरा महामंदिर और कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य इलाकों को कवर करने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी.
इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए भी स्टैंडबाई पर फायरमैन और दमकल अलग-अलग फायर स्टेशन पर मौजूद रहेगी. वहीं भीतरी शहर में दो जगह पर वाटर टैंक एक्टिवेट किए जाएंगे, जिससे कि घटना होते ही तुरंत उनका इस्तेमाल किया जा सके. इसके लिए फायरमैन भी लगाए गए हैं. साथ ही छोटी दमकल को भी तैयार किया गया है.
पढ़ेंः दिवाली विशेष : यहां दीपावाली मनाने से पहले किया जाता है पूर्वजों का 'श्राद्ध'
गौरतलब है कि जोधपुर शहर में दिवाली के 2 दिनों में आगजनी की कई घटनाएं होती है, खासतौर से भीतरी शहर एवं औद्योगिक क्षेत्रों में पटाखों की चिंगारी से आग लगने की घटनाओं में हर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अग्निशमन विभाग को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा है.