जोधपुर. शहर के शास्त्रीनगर थाने से कूछ कदम की दूरी पर मंगलवार शाम को बाइक सवार लूटेरों ने एक महिला की चेन और पर्स लूट लिया. छीना झपटी के दौरान महिला की स्कूटी नीचे गिर गई. इस कारण स्कूटी पर सवार युवती की सास व उसका बेटा घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया.
देवनगर थाना क्षेत्र के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 निवासी दिपीका पटवा अपनी सास उषा व पुत्र पार्थ के साथ एमडीएम अस्पताल से स्कूटी पर घर जा रही थी. मुदित मेंशन के सामने अचानक एक बाइक सवार ने झटके से उसकी सास के गले में पहनी चैन पर झपट्टा मारा, लेकिन चेन टूटी नहीं और संतुलन बिगड़ने से तीनों गिर गए. लूटेरों ने फिर चेन छीनने का प्रयास किया जिसे रोकने के लिए उषादेवी ने प्रतिरोध किया. दीपिका ने भी लूटेरों से अपना बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन लूटेरे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
जानकारी मिलने पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया. आनन-फानन में चारों तरफ पुलिस की टीमें दोड़ाई गई. शास्त्रीनगर थाने के सामने के चौराहे पर लगे सीसीटीवी और आस-पास के कैमरे भी खंगाले गए हैं. जिनमें लूटरे नजर आ रहे हैं. एसीपी नीरज शर्मा ने थाने देवनगर थाना पहुंचकर पीड़ितों से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. देर शाम तक पुलिस की टीमें शहर की सड़कों पर लूटेरों की तलाश में लगी रही.