ETV Bharat / city

जोधपुर: महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष लगाई गुहार, न्याय की मांग की - Human Rights Commission

जोधपुर में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनने वाले प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में अब छात्राओं की ओर से राज्य मानवाधिकार आयोग को गुहार लगाई गई है.

jodhpur news, rajasthan news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
छात्राओं ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष लगाई गुहार
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:29 PM IST

जोधपुर. शहर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनने वाले जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर छात्राओं की तरफ से निरंतर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब छात्राओं ने राज्य मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है.

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष नीलिमा सोनी के नेतृत्व में मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास को भेजे पत्र में आग्रह किया गया है कि शिक्षा के अधिकार को ध्यान में रखकर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया जाए. साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर यहां स्थापित होने से कई तरह की गतिविधियों का संचालन होगा.

इसकी वजह से शिक्षा में बाधा पड़ेगी. यहीं नहीं छात्राओं ने आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास को यह भी बताया कि पहले यहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की भूमि पर प्रस्तावित था. जहां अध्ययन बाधित होने का आधार बताकर विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया. तब उनकी बात मान ली गई और इस कन्वेंशन सेंटर को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाने पर सहमति बनी है. अब उनकी बात नहीं मानी जा रही है.

पढ़ें: सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

इसमें समानता का अधिकार है, उसका हनन हो रहा है. इसके साथ ही नीलिमा ने कहा कि यदि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में यह कन्वेंशन सेंटर स्थापित होता है तो छात्राओं को भी अध्ययन में बाधा रहेगी. यह छात्राएं पिछले लगभग 20 दिनों से लगातार संघर्ष कर रही हैं. इसके साथ ही प्रदर्शन करने के अलावा कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, जेडीए आयुक्त व मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा चुकी हैं. बावजूद अब मजबूर होकर मानवाधिकार आयोग की शरण ली है और न्याय की मांग की है.

जोधपुर. शहर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनने वाले जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर छात्राओं की तरफ से निरंतर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब छात्राओं ने राज्य मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है.

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष नीलिमा सोनी के नेतृत्व में मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास को भेजे पत्र में आग्रह किया गया है कि शिक्षा के अधिकार को ध्यान में रखकर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया जाए. साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर यहां स्थापित होने से कई तरह की गतिविधियों का संचालन होगा.

इसकी वजह से शिक्षा में बाधा पड़ेगी. यहीं नहीं छात्राओं ने आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास को यह भी बताया कि पहले यहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की भूमि पर प्रस्तावित था. जहां अध्ययन बाधित होने का आधार बताकर विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया. तब उनकी बात मान ली गई और इस कन्वेंशन सेंटर को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाने पर सहमति बनी है. अब उनकी बात नहीं मानी जा रही है.

पढ़ें: सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

इसमें समानता का अधिकार है, उसका हनन हो रहा है. इसके साथ ही नीलिमा ने कहा कि यदि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में यह कन्वेंशन सेंटर स्थापित होता है तो छात्राओं को भी अध्ययन में बाधा रहेगी. यह छात्राएं पिछले लगभग 20 दिनों से लगातार संघर्ष कर रही हैं. इसके साथ ही प्रदर्शन करने के अलावा कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, जेडीए आयुक्त व मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा चुकी हैं. बावजूद अब मजबूर होकर मानवाधिकार आयोग की शरण ली है और न्याय की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.