ETV Bharat / city

जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड से संक्रमित महिला फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जोधपुर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच संक्रमित महिला के अस्पताल से फरार होने से अफरा-तफरी मच गई. महात्मा गांधी अस्पताल से फरार हुई संक्रमित महिला के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.

Corona infected woman absconding Jodhpur
कोरोना वार्ड से संक्रमित महिला फरार
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:10 PM IST

जोधपुर. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित महिला अस्पताल से फरार हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से काफी देर तक महिला की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट पेश की और पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक की रिपोर्ट पर अस्पताल से फरार हुई महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है.

कोरोना वार्ड से संक्रमित महिला फरार

सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती करवाया गया था, और इलाज के बाद शनिवार शाम जब अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी मरीजों की जांच की जा रही थी, तो महिला अपने बेड पर नहीं मिली. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में सरदारपुरा पुलिस थाने को सूचना दी और पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर फरार हुई महिला की तलाश शुरू की है.

पढ़ें- जोधपुरः कोरोना से 1 दिन में सर्वाधिक 10 की मौत, 320 नए संक्रमित

थाना अधिकारी ने बताया कि फरार हुई महिला आंध्र प्रदेश के चितुर जिले की रहने वाली है, और कुछ दिन पहले ही उसका पुत्र उसे लेने के लिए आया था. लेकिन संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है.

जोधपुर. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित महिला अस्पताल से फरार हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से काफी देर तक महिला की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट पेश की और पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक की रिपोर्ट पर अस्पताल से फरार हुई महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है.

कोरोना वार्ड से संक्रमित महिला फरार

सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती करवाया गया था, और इलाज के बाद शनिवार शाम जब अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी मरीजों की जांच की जा रही थी, तो महिला अपने बेड पर नहीं मिली. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में सरदारपुरा पुलिस थाने को सूचना दी और पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर फरार हुई महिला की तलाश शुरू की है.

पढ़ें- जोधपुरः कोरोना से 1 दिन में सर्वाधिक 10 की मौत, 320 नए संक्रमित

थाना अधिकारी ने बताया कि फरार हुई महिला आंध्र प्रदेश के चितुर जिले की रहने वाली है, और कुछ दिन पहले ही उसका पुत्र उसे लेने के लिए आया था. लेकिन संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.