ETV Bharat / city

जोधपुर में बेखौफ बदमाश, मारपीट के बाद रिकवरी एजेंट पर बरसाई गोलियां

राजस्थान में बदमाशों (Crime In Rajasthan) का हौसला बुलंद नजर आ रहा है. जयपुर डीएसटी टीम के इंस्पेक्टर के साथ लूट (Loot) और हैड कांस्टेबल पर फायरिंग (Firing) के बाद जोधपुर में भी बदमाशों ने एक रिकवरी एजेंट पर फायरिंग कर दी.

जोधपुर में बेखौफ बदमाश
जोधपुर में बेखौफ बदमाश
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 11:50 AM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आपसी विवाद के चलते बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के बाद फायरिंग कर दी. बनाड़ थाना क्षेत्र के 30 दुकान बाजार स्थित नागणेची इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश सिंह पर एक कार में सवार होकर आए युवकों ने हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पहले तो उसपर लाठी-डंडों व सरिए से वार किए गए, जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान कार में सवार होकर आए युवकों में से एक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस को मौके से फायरिंग के कारतूस मिले हैं. पुलिस के अनुसार राजेश सिंह को गोली नहीं लगी है.

पढ़ें : राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार

डीसीपी ईस्ट मोहन भूषण यादव ने बताया कि उस पर लाठी-डंडों से वार किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमडीएम अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मौके पर दो से तीन राउंड फायर हुए हैं. जिस व्यक्ति पर हमला हुआ है वह रिकवरी का भी काम करता है.

पुलिस के अनुसार लेनदेन के विवाद को लेकर उस पर फायरिंग की गई उससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, फायरिंग करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर बनाड़ थाना प्रभारी सीताराम खोजा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है. ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आपसी विवाद के चलते बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के बाद फायरिंग कर दी. बनाड़ थाना क्षेत्र के 30 दुकान बाजार स्थित नागणेची इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश सिंह पर एक कार में सवार होकर आए युवकों ने हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पहले तो उसपर लाठी-डंडों व सरिए से वार किए गए, जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान कार में सवार होकर आए युवकों में से एक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस को मौके से फायरिंग के कारतूस मिले हैं. पुलिस के अनुसार राजेश सिंह को गोली नहीं लगी है.

पढ़ें : राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार

डीसीपी ईस्ट मोहन भूषण यादव ने बताया कि उस पर लाठी-डंडों से वार किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमडीएम अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मौके पर दो से तीन राउंड फायर हुए हैं. जिस व्यक्ति पर हमला हुआ है वह रिकवरी का भी काम करता है.

पुलिस के अनुसार लेनदेन के विवाद को लेकर उस पर फायरिंग की गई उससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, फायरिंग करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर बनाड़ थाना प्रभारी सीताराम खोजा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है. ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.