जोधपुर. शहर विधायक मनीषा पवार के पिता समाजसेवी राम सिंह आर्य का सोमवार रात को मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. समाजसेवी राम सिंह आर्य को गत दिनों कोरोना के चलते मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां लगातार उनका उपचार चल रहा था.
-
जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के पिताजी, समाजसेवी श्री रामसिंह आर्य के निधन की जानकारी दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के पिताजी, समाजसेवी श्री रामसिंह आर्य के निधन की जानकारी दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2020जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के पिताजी, समाजसेवी श्री रामसिंह आर्य के निधन की जानकारी दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2020
जानकारी के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. सोमवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. समाजसेवी राम सिंह आर्य के निधन की जानकारी मिलते ही शहर में आर्य समाज में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में लोग मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे. विधायक मनीषा पवार भी पहुंची. इसके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने विधायक को ढांढस बंधाया.
-
जोधपुर शहर की विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के पिताजी, जाने माने समाजसेवी श्री रामसिंह आर्य के देहावसान की दु:खद सूचना प्राप्त हुई।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने सानिध्य में लें और परिजनों को इस स्थिति में संबल प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति।
">जोधपुर शहर की विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के पिताजी, जाने माने समाजसेवी श्री रामसिंह आर्य के देहावसान की दु:खद सूचना प्राप्त हुई।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) November 2, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने सानिध्य में लें और परिजनों को इस स्थिति में संबल प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति।जोधपुर शहर की विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के पिताजी, जाने माने समाजसेवी श्री रामसिंह आर्य के देहावसान की दु:खद सूचना प्राप्त हुई।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) November 2, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने सानिध्य में लें और परिजनों को इस स्थिति में संबल प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति।
ये पढ़ें: भाजपा प्रत्याशियों की प्रशिक्षण के नाम पर गुजरात में बाड़ेबंदी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर मनीषा पवार के पिता के निधन पर शोक संवेदना जताई. इसी तरह केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की. राम सिंह आर्य का मंगलवार को 12:30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. राम सिंह आर्य जोधपुर में आर्य समाज के बड़े हस्ताक्षर थे, उन्होंने पूरे राजस्थान में आर्य समाज को सुदृढ करने में योगदान दिया है.