ETV Bharat / city

जोधपुर में बेटों की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी - Suicide Case in Jodhpur

झंवर थाना क्षेत्र के धवा गांव स्थित परिहारों की ढाणी स्थित एक मकान में बुधवार रात दो मासूम पुत्र और पिता के शव मिले. झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार के मुताबकि बच्चों की मां खेत से लौटी तो घटना का खुलासा हुआ (Jodhpur Police on Suicide).अंदेशा है कि पुत्रों की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता ने फंदा लगाया (Jodhpur Father kills self after 2 sons).

Father dies by suicide in Jodhpur
बेटों को मारा फिर दी जान
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:08 AM IST

जोधपुर. झंवर थाना इलाके में पिता ने दो बेटों को जान से मार दिया फिर खुद भी फंदे से लटक गया. वारदात के दौरान मासूमों की मां खेत गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो उसे घटना का पता चला (Jodhpur Father kills self after 2 sons). पड़ोसियों और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचित किया. देर रात तक पुलिस मौके पर कारण सहित अन्य की पड़ताल कर रही थी. झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने पूरी वारदात का ब्योरा दिया.

थानाधिकारी ने बताया कि परिहारों की ढाणी में रूपाराम पटेल के घर में उसके पुत्र रामाराम (10) और कृष्णा (8) के शव रात को मकान के कमरे में मिले. जबकि रूपाराम (42) पुत्र भैराराम का शव घर में ही चारे के कमरे में फंदे से लटका मिला (Suicide in Jodhpur). उसकी पत्नी घर लौटी तो यह देख चिल्लाई तो आस-पास के की गली ग्रामीण एकत्रित हो गए. पुलिस भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची और जांच के बाद देर रात को तीनों के शव एम्स मोर्चरी भिजवाए.

पढ़ें-Suicide Case in Jodhpur: दो बच्चों समेत टांके में कूदी विवाहिता, तीनों की मौत

पत्नी से पहले लौटा, बेटों की हत्या की आशंका: प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपाराम खेती करता था और उसके दो ही पुत्र थे. बुधवार को रूपाराम पत्नी के साथ खेत गया था, लेकिन पत्नी से पहले घर लौट आया था. प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि रूपाराम ने गला दबाकर दोनों मासूम पुत्रों की हत्या की है. दोनों के गले पर कुछ निशान पाए गए हैं. इसके बाद पिता ने पशुओं के बाड़े में जाकर आत्महत्या की. फिलहाल कारणों का पता नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस का मानना है कि घरेलू विवाद इसकी वजह हो सकता है.

जोधपुर. झंवर थाना इलाके में पिता ने दो बेटों को जान से मार दिया फिर खुद भी फंदे से लटक गया. वारदात के दौरान मासूमों की मां खेत गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो उसे घटना का पता चला (Jodhpur Father kills self after 2 sons). पड़ोसियों और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचित किया. देर रात तक पुलिस मौके पर कारण सहित अन्य की पड़ताल कर रही थी. झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने पूरी वारदात का ब्योरा दिया.

थानाधिकारी ने बताया कि परिहारों की ढाणी में रूपाराम पटेल के घर में उसके पुत्र रामाराम (10) और कृष्णा (8) के शव रात को मकान के कमरे में मिले. जबकि रूपाराम (42) पुत्र भैराराम का शव घर में ही चारे के कमरे में फंदे से लटका मिला (Suicide in Jodhpur). उसकी पत्नी घर लौटी तो यह देख चिल्लाई तो आस-पास के की गली ग्रामीण एकत्रित हो गए. पुलिस भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची और जांच के बाद देर रात को तीनों के शव एम्स मोर्चरी भिजवाए.

पढ़ें-Suicide Case in Jodhpur: दो बच्चों समेत टांके में कूदी विवाहिता, तीनों की मौत

पत्नी से पहले लौटा, बेटों की हत्या की आशंका: प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपाराम खेती करता था और उसके दो ही पुत्र थे. बुधवार को रूपाराम पत्नी के साथ खेत गया था, लेकिन पत्नी से पहले घर लौट आया था. प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि रूपाराम ने गला दबाकर दोनों मासूम पुत्रों की हत्या की है. दोनों के गले पर कुछ निशान पाए गए हैं. इसके बाद पिता ने पशुओं के बाड़े में जाकर आत्महत्या की. फिलहाल कारणों का पता नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस का मानना है कि घरेलू विवाद इसकी वजह हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.