जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत लूणावास के किसानों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में किसानों ने रबी की फसल को समर्थन मूल्य में खरीदने की मांग की है. किसानों का कहना है कि, उन्हें टोकन नहीं दिया जा रहा और समर्थन मूल्य पर उनकी फसलें नहीं खरीदी जा रही हैं. इस कारण उनकी फसल नष्ट हो रही है.
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने आए किसानों ने बताया कि वर्ष 2020-21 में खेतों में हुई रबी की फसल को लेकर सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा और न ही उनके टोकन काटे जा रहे हैं. ज्ञापन देने आए किसान ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत लूणावास में मात्र 5 प्रतिशत लोगों के ही टोकन काटे गए हैं. बाकी किसान अपनी फसल को समर्थन मूल्य में नहीं दे पा रहे हैं. जिसके चलते उनकी रबी की फसल खराब हो रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.
ज्ञापन देने आए किसानों ने बताया कि, ग्राम पंचायत लूणावास के किसानों के टोकन को लेकर बालेसर गांव में व्यवस्था करवाई गई है. लेकिन जब किसान अपनी फसल वहां लेकर जाते हैं, तो वहां बैठे अधिकारी फसल को लेने से मना कर देते हैं. उन्हें वहां से निराश होकर लौटना पड़ता है. किसानों ने बताया कि वर्तमान समय उन पर आर्थिक संकट भी मंडरा रहा है. उनके पास जितने पैसे थे, वह उन्होंने फसल बुवाई में लगा दिए. लेकिन अब उनकी फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
वहीं किसानों का कहना है कि, बारिश होने के कारण उनकी फसलें भी खराब हो चुकी है. किसानों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में यह मांग की है कि, जोधपुर तहसील में किसानों के नए टोकन काटने की व्यवस्था की जाए. जिससे कि वे लोग समय पर अपनी फसल सीधा राज्य सरकार को समर्थन मूल्य पर दे सकें.