ETV Bharat / city

स्पेशल: गुलाब की पत्तियां सुखाकर नुकसान कम करने का प्रयास कर रहे किसान - Farmers drying rose leaves

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के तिंवरी में करीब 200 किसान एक हजार बीघा जमीन पर गुलाब की खेती कर रहे हैं. यहां प्रतिदिन 4 हजार से 5 हजार किलो गुलाब खेतों से उतरती है. लेकिन इनकी खपत नहीं होने से किसान परेशान हैं. जिसके चलते अब किसानों ने नवाचार करते हुए देशी जुगाड़ से ही गुलाब की पत्तियां निकाल कर सूखाना शुरू किया है.

गुलाब की पत्तियां सुखा रहे किसान, Farmers drying rose leaves
गुलाब की पत्तियां सुखा रहे किसान
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:45 PM IST

जोधपुर. मंदिर, मस्जिद, शादी-ब्याह सभी मौकों की रौनक बढ़ाने वाले गुलाब के फूलों को इन दिनों कद्रदान नहीं मिल रहे हैं. जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के तिंवरी क्षेत्र में ही करीब 200 किसान एक हजार बीघा जमीन पर गुलाब की खेती कर रहे हैं. यहां प्रतिदिन 4 हजार से 5 हजार किलो गुलाब खेतों से उतरती है.

लेकिन इन दिनों इनकी खपत नहीं हो रही है. ऐसे में किसानों ने नवाचार करते हुए देशी जुगाड़ से ही गुलाब की पत्तियां निकाल कर सूखा रहे हैं. जिसके तहत सुखाए गए गुलाब के फूलों की पत्तियां पंखें और कूलर के सामने फैलाकर अलग कर रहे हैं. जिससे कि लॉकडाउन जब भी खुले तो कुछ नुकसान की भरपाई हो सके.

गुलाब की पत्तियां सुखा रहे किसान

क्षेत्र के किसान अशोक टाक बताते है कि पौधे से गुलाब उतारना तो हमारी मजबूरी है. इस काम में पूरा परिवार ही लगता है क्योंकि मजदूर इन दिनों नहीं मिल रहे हैं. अशोक के अनुसार इस समय में गुलाब का फूल 150 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकता था. लेकिन अभी कोई लेने वाला नहीं है. शादियों के सीजन नहीं रहे, नवरात्र में भी गुलाब नहीं बिका.

पढ़ें- खबर का असर: 24 घंटों में पीड़ित युवकों को मिला न्याय, जताया ईटीवी भारत का आभार

ऐसे में अब गुलाब की पत्तियां एकत्र कर रहे हैं जिनका उपयोग दवाइयां, मिठाई और गुलकंद में होता है. तिंवरी के बालरवा, बिंजवाडिया क्षेत्र में बरसों से किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. गेंदे सहित अन्य फूलों पर तो किसान ट्रैक्टर चला चूके हैं. लेकिन गुलाब से इन्हें थोड़ी बहुत आस इसलिए है कि इसकी सूखी पत्तियां भी बिकती है.

लेकिन किसान लालाराम का कहना है कि लॉकडाउन के बाद आधी किमत भी नहीं मिलेगी. बागवानी करने वालों किसानों की सबसे बड़ी परेशानी इस बात की भी है कि बागबानी को किसी भी फसल बीमा योजना में शामिल नहीं किया गया है. इसके चलते इस नुकसान की भरपाई सरकारी स्तर पर नहीं हो सकती. किसानों की मांग है कि बागवानी को भी फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए.

जोधपुर. मंदिर, मस्जिद, शादी-ब्याह सभी मौकों की रौनक बढ़ाने वाले गुलाब के फूलों को इन दिनों कद्रदान नहीं मिल रहे हैं. जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के तिंवरी क्षेत्र में ही करीब 200 किसान एक हजार बीघा जमीन पर गुलाब की खेती कर रहे हैं. यहां प्रतिदिन 4 हजार से 5 हजार किलो गुलाब खेतों से उतरती है.

लेकिन इन दिनों इनकी खपत नहीं हो रही है. ऐसे में किसानों ने नवाचार करते हुए देशी जुगाड़ से ही गुलाब की पत्तियां निकाल कर सूखा रहे हैं. जिसके तहत सुखाए गए गुलाब के फूलों की पत्तियां पंखें और कूलर के सामने फैलाकर अलग कर रहे हैं. जिससे कि लॉकडाउन जब भी खुले तो कुछ नुकसान की भरपाई हो सके.

गुलाब की पत्तियां सुखा रहे किसान

क्षेत्र के किसान अशोक टाक बताते है कि पौधे से गुलाब उतारना तो हमारी मजबूरी है. इस काम में पूरा परिवार ही लगता है क्योंकि मजदूर इन दिनों नहीं मिल रहे हैं. अशोक के अनुसार इस समय में गुलाब का फूल 150 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकता था. लेकिन अभी कोई लेने वाला नहीं है. शादियों के सीजन नहीं रहे, नवरात्र में भी गुलाब नहीं बिका.

पढ़ें- खबर का असर: 24 घंटों में पीड़ित युवकों को मिला न्याय, जताया ईटीवी भारत का आभार

ऐसे में अब गुलाब की पत्तियां एकत्र कर रहे हैं जिनका उपयोग दवाइयां, मिठाई और गुलकंद में होता है. तिंवरी के बालरवा, बिंजवाडिया क्षेत्र में बरसों से किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. गेंदे सहित अन्य फूलों पर तो किसान ट्रैक्टर चला चूके हैं. लेकिन गुलाब से इन्हें थोड़ी बहुत आस इसलिए है कि इसकी सूखी पत्तियां भी बिकती है.

लेकिन किसान लालाराम का कहना है कि लॉकडाउन के बाद आधी किमत भी नहीं मिलेगी. बागवानी करने वालों किसानों की सबसे बड़ी परेशानी इस बात की भी है कि बागबानी को किसी भी फसल बीमा योजना में शामिल नहीं किया गया है. इसके चलते इस नुकसान की भरपाई सरकारी स्तर पर नहीं हो सकती. किसानों की मांग है कि बागवानी को भी फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.