ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, अन्य जगह पर भी परीक्षा देने की फिराक में था

राजस्थान पुलिस की ओर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शनिवार को पुलिस ने फर्जी परिक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. यह युवक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की फिराक में था.

जोधपुर में फर्जी वीक्षक गिरफ्तार, Fake speculator arrested in jodhpur
जोधपुर में फर्जी वीक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:28 PM IST

जोधपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 शहर सहित पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है. ऐसे में इस परीक्षा को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी थाना अधिकारियों को फर्जी अभ्यार्थियों और नकलचियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी केंद्र पहुंच गया. फर्जी परीक्षार्थी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की फिराक में था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जोधपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल में भी सोशल मीडिया की चैट बरामद की है. जिससे पता चला कि आरोपी युवक द्वारा जोधपुर के लूणी निवासी युवक की जगह पर परीक्षा देने की फिराक में परीक्षा केंद्र आया था. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सभी जगह पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी शोभावतों की ढाणी स्थित अपेक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक युवक ने खुद को परीक्षार्थी बताया.

जिस पर परीक्षा केंद्र अधीक्षक से बात करने पर उसने भी सहमति जताई. परीक्षा केंद्र पर युवक पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने उसके मोबाइल की तलाशी ली, तो सोशल मीडिया पर आरोपी की अन्य किसी से चैट हो रखी थी और चैट पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मैसेज आए हुए थे. जिसने जोधपुर के ओसिया निवासी श्याम बिश्नोई की जगह बैठकर परीक्षा देने की बात लिखी हुई थी. इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था.

पढे़ंः पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने आरोपी अनूप कुमार को धोखाधड़ी आईटी एक्ट सहित परीक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी अनूप कुमार खुद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए आया था और दूसरी पारी में उसकी परीक्षा होनी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक बड़े गैंग का खुलासा होने की संभावना है.

जोधपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 शहर सहित पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है. ऐसे में इस परीक्षा को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी थाना अधिकारियों को फर्जी अभ्यार्थियों और नकलचियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी केंद्र पहुंच गया. फर्जी परीक्षार्थी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की फिराक में था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जोधपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल में भी सोशल मीडिया की चैट बरामद की है. जिससे पता चला कि आरोपी युवक द्वारा जोधपुर के लूणी निवासी युवक की जगह पर परीक्षा देने की फिराक में परीक्षा केंद्र आया था. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सभी जगह पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी शोभावतों की ढाणी स्थित अपेक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक युवक ने खुद को परीक्षार्थी बताया.

जिस पर परीक्षा केंद्र अधीक्षक से बात करने पर उसने भी सहमति जताई. परीक्षा केंद्र पर युवक पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने उसके मोबाइल की तलाशी ली, तो सोशल मीडिया पर आरोपी की अन्य किसी से चैट हो रखी थी और चैट पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मैसेज आए हुए थे. जिसने जोधपुर के ओसिया निवासी श्याम बिश्नोई की जगह बैठकर परीक्षा देने की बात लिखी हुई थी. इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था.

पढे़ंः पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने आरोपी अनूप कुमार को धोखाधड़ी आईटी एक्ट सहित परीक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी अनूप कुमार खुद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए आया था और दूसरी पारी में उसकी परीक्षा होनी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक बड़े गैंग का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.