ETV Bharat / city

जोधपुर में हॉर्स शो, देशभर से आए घोड़े...मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की दिख रही बादशाहत - Marwari breed horses in Jodhpur

जोधपुर हॉर्स क्लब के तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान पर नगर निगम की संयुक्त मेजबानी में बुधवार से दो दिवसीय हॉर्स शो प्रारंभ हुआ. इस शो में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र से भी अश्व आये हैं.

Jodhpur Horse Club,  Latest news of jodhpur,  Jodhpur Horse Show
जोधपुर में हॉर्स शो
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:36 PM IST

जोधपुर. जोधपुर हॉर्स क्लब के तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान पर नगर निगम की संयुक्त मेजबानी में बुधवार से दो दिवसीय हॉर्स शो प्रारंभ हुआ. इस शो में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र से भी अश्व आये हैं.

जोधपुर में हॉर्स शो

आयोजकों का कहना है कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को प्रोत्साहन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि इस नसों के प्रति लोगों की उदासीनता से इनकी संख्या कम हो रही है. इसके अलावा स्वदेशी प्रजाति में सिंधी और अनुग्रह प्रजाति के घोड़ों के पालकों को प्रोत्साहन मिले यह प्रयास रहेगा. हॉर्स शो में देशभर से करीब 200 घोड़े भाग ले रहे हैं.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : भटनेर अश्वमेला का हुआ समापन, सलमान खान के स्टड फार्म से सबन्धित घोड़ा रहा आकर्षण का केंद्र

इस हॉर्स शो में रजिस्टर्ड घोड़े ही भाग ले रहे हैं. क्लब मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को दुनिया मे उनका दमखम स्थापित करने में जुटा है. क्लब के कोषाध्यक्ष प्रशांत कछवाह ने बताया को मारवाड़ी नस्ल के घोड़े विश्व विख्यात हैं. फिर बात चाहे खूबसूरती की हो या दमखम दिखाने की, हर क्षेत्र में मारवाड़ी घोड़े आगे रहे हैं. लेकिन वर्तमान में यह प्रजाति विलुप्त के कगार पर है. लिहाजा मारवाड़ी घोड़ों को वापस इनका मुकाम हासिल करने का प्रयास हो रहा है.

जोधपुर. जोधपुर हॉर्स क्लब के तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान पर नगर निगम की संयुक्त मेजबानी में बुधवार से दो दिवसीय हॉर्स शो प्रारंभ हुआ. इस शो में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र से भी अश्व आये हैं.

जोधपुर में हॉर्स शो

आयोजकों का कहना है कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को प्रोत्साहन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि इस नसों के प्रति लोगों की उदासीनता से इनकी संख्या कम हो रही है. इसके अलावा स्वदेशी प्रजाति में सिंधी और अनुग्रह प्रजाति के घोड़ों के पालकों को प्रोत्साहन मिले यह प्रयास रहेगा. हॉर्स शो में देशभर से करीब 200 घोड़े भाग ले रहे हैं.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : भटनेर अश्वमेला का हुआ समापन, सलमान खान के स्टड फार्म से सबन्धित घोड़ा रहा आकर्षण का केंद्र

इस हॉर्स शो में रजिस्टर्ड घोड़े ही भाग ले रहे हैं. क्लब मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को दुनिया मे उनका दमखम स्थापित करने में जुटा है. क्लब के कोषाध्यक्ष प्रशांत कछवाह ने बताया को मारवाड़ी नस्ल के घोड़े विश्व विख्यात हैं. फिर बात चाहे खूबसूरती की हो या दमखम दिखाने की, हर क्षेत्र में मारवाड़ी घोड़े आगे रहे हैं. लेकिन वर्तमान में यह प्रजाति विलुप्त के कगार पर है. लिहाजा मारवाड़ी घोड़ों को वापस इनका मुकाम हासिल करने का प्रयास हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.