जोधपुर. जोधपुर हॉर्स क्लब के तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान पर नगर निगम की संयुक्त मेजबानी में बुधवार से दो दिवसीय हॉर्स शो प्रारंभ हुआ. इस शो में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र से भी अश्व आये हैं.
आयोजकों का कहना है कि मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को प्रोत्साहन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि इस नसों के प्रति लोगों की उदासीनता से इनकी संख्या कम हो रही है. इसके अलावा स्वदेशी प्रजाति में सिंधी और अनुग्रह प्रजाति के घोड़ों के पालकों को प्रोत्साहन मिले यह प्रयास रहेगा. हॉर्स शो में देशभर से करीब 200 घोड़े भाग ले रहे हैं.
इस हॉर्स शो में रजिस्टर्ड घोड़े ही भाग ले रहे हैं. क्लब मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को दुनिया मे उनका दमखम स्थापित करने में जुटा है. क्लब के कोषाध्यक्ष प्रशांत कछवाह ने बताया को मारवाड़ी नस्ल के घोड़े विश्व विख्यात हैं. फिर बात चाहे खूबसूरती की हो या दमखम दिखाने की, हर क्षेत्र में मारवाड़ी घोड़े आगे रहे हैं. लेकिन वर्तमान में यह प्रजाति विलुप्त के कगार पर है. लिहाजा मारवाड़ी घोड़ों को वापस इनका मुकाम हासिल करने का प्रयास हो रहा है.