ETV Bharat / city

जोधपुरः एंटीक मिरर बेचने के नाम 30 लाख की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 ठग गिरफ्तार - jodhpur crime news

जोधपुर शहर में ठगी की वारदात है रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. महामंदिर थाने की पुलिस ने 30 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

Cheating incident in Jodhpu
30 लाख की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:26 PM IST

जोधपुर. शहर में ठगी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में शहर की महामंदिर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एंटीक मिरर देने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महामंदिर थाना पुलिस जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले महेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह और जगदीश भील को गिरफ्तार किया है.

30 लाख की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान ने बताया कि महामंदिर पुलिस थाने में उपस्थित होकर परिवादी संजय गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मंदी को देखते हुए तीनों आरोपियों ने उससे संपर्क किया. जिसमें आरोपियों ने कहा कि हमारे पास एक जादुई पुरातन कालीन शीशा है. जो किसी भी दीवार के आर पार देख सकता है और इस शीशे की देश और विदेश में काफी डिमांड है. जहां इसे बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा सकता है.

पढ़ेंः कोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी

आरोपियों के द्वारा हाथ की सफाई से शीशे का वीडियो बनाकर प्रार्थी को दिखाया और उसे असली होने का विश्वास दिलाकर 30 लाख रुपए ले लिए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने परिवादी को शीशा नहीं दिया और बार-बार बहाने बनाकर उसे गुमराह करते रहे. जिसपर पीड़ित संजय ने इस संबंध में जोधपुर के महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां महामंदिर मंडी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटीक शीशा बेचने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने में ठगी करने का मामला दर्ज हो रखा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

जोधपुर. शहर में ठगी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में शहर की महामंदिर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एंटीक मिरर देने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महामंदिर थाना पुलिस जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले महेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह और जगदीश भील को गिरफ्तार किया है.

30 लाख की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान ने बताया कि महामंदिर पुलिस थाने में उपस्थित होकर परिवादी संजय गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मंदी को देखते हुए तीनों आरोपियों ने उससे संपर्क किया. जिसमें आरोपियों ने कहा कि हमारे पास एक जादुई पुरातन कालीन शीशा है. जो किसी भी दीवार के आर पार देख सकता है और इस शीशे की देश और विदेश में काफी डिमांड है. जहां इसे बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा सकता है.

पढ़ेंः कोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी

आरोपियों के द्वारा हाथ की सफाई से शीशे का वीडियो बनाकर प्रार्थी को दिखाया और उसे असली होने का विश्वास दिलाकर 30 लाख रुपए ले लिए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने परिवादी को शीशा नहीं दिया और बार-बार बहाने बनाकर उसे गुमराह करते रहे. जिसपर पीड़ित संजय ने इस संबंध में जोधपुर के महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां महामंदिर मंडी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटीक शीशा बेचने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने में ठगी करने का मामला दर्ज हो रखा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.