जोधपुर. कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनावों में अलग-अलग पदों के लिए दावेदारी करने वाले स्टूडेंट्स अपनी-अपनी पार्टियों के लिए कैंपेनिंग में जुट गए हैं. वे विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच में खड़े हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने का दावा कर रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची जोधपुर के कमला नगर महिला महाविद्यालय में. जहां छात्राओं से बात की उनके मुद्दों और दावों को जानने की कोशिश की.
कमला नगर महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि हमें छात्र नेता ऐसा चाहिए जो छात्र हित में काम करे. पहले भी कई बार छात्र नेता जीतने के बाद वापस कैंपस में नहीं आए और छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार हम चाहते हैं कि छात्र नेता ऐसा हो जो छात्रों के हितों के लिए काम करे. वहीं, कॉलेज में अध्यक्ष सहित अलग-अलग पदों के लिए दावेदारी कर रही छात्राओं का कहना है कि यहां लाइब्रेरी को लेकर बड़ी समस्या है. जिसका समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएगा.
पढ़ें: अजमेर में तीन तलाक का पहला मामला...60 साल के पति पर आरोप, अब विधिक राय लेने में जुटी पुलिस
साथ ही गर्ल्स कॉलेज होने के कारण यहां पर लड़कियों की सुरक्षा हेतू कार्य करवाए जाएंगे. छात्राओं ने बताया कि यहां पर खेलकूद को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते छात्राओं को दूसरे कॉलेजों में जाकर प्रैक्टिस करनी पड़ती है. उस समस्या का भी समाधान करवाया जाएगा. फिलहाल, किसी भी संगठन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कमला नगर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 6 छात्राएं, उपाध्यक्ष के लिए 3 छात्राएं, महासचिव पद के लिए 4 छात्राएं और संयुक्त महासचिव पद के लिए दो छात्राएं दावेदारी कर रही हैं.