ETV Bharat / city

आश्चर्य! जोधपुर का यह शख्स एक से बजाता है ताली

क्या आपने कभी किसी को एक हाथ से ताली बजाते देखा है. सुनने में यह आपको थोड़ा अटपटा लगेगा कि ऐसा करना मुमकिन ही नहीं है, लेकिन जोधपुर के इस शख्स ने ऐसा कर दिखाया है. आइए आपको मिलवाते हैं जोधपुर के तन्मय से जो एक हाथ से ताली बजाने में माहिर हैं.

राजस्थान न्यूज, rajasthan news,. jodhpur latest news
एक हाथ से ताली बजाने में माहिर है जोधपुर का तन्मय
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:14 PM IST

जोधपुर. हमारे देश में एक मुहावरा काफी प्रचलित है कि 'एक हाथ से ताली नहीं बजती है. ताली बजाने के लिए दोनों हाथों को आपस में मिलना ही होता है'. लेकिन इस बात को जोधपुर के इस शख्स ने झूठा साबित कर दिया है. यह शख्स एक हाथ से बहुत तेजी के साथ ताली बजा सकता है. तन्मय के इस हुनर को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

एक हाथ से ताली बजाने में माहिर है जोधपुर का तन्मय

राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में हुए शामिल...

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवा तन्मय माथुर ने हाल ही में एक हाथ से ताली बजाने में राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में अपनी उपलब्धि दर्ज करवाई है. अब तन्मय माथुर अपने इस रिकॉर्ड का दावा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें- मंत्री ममता भूपेश ने उठाया दुल्हनों का घूंघट, दिया 'घूंघट प्रथा' को खत्म करने का संदेश

पहली बार 10वीं में बजाई थी ताली...

तन्मय ने बताया कि उसने पहली बार दसवीं क्लास में अपने दोस्तों के सामने खेल-खेल में एक हाथ से ताली बजाई तो सभी ने उनकी सराहना की. इसके बाद वह लगातार इसकी प्रैक्टिस करने लगे. तन्मय को एक हाथ से ताली बजाने में सबसे बड़ा सहयोग उनकी कलाई से मिलता है. तन्मय बचपन से टेबल टेनिस खेलते रहे हैं और नेशनल प्लेयर भी रह चुके हैं. ऐसे में उनकी कलाई बहुत लचीली है. जिसकी मदद से तन्मय अपनी अंगुलियों को हथेली तक आसानी से पहुंचाकर ताली बजा लेते हैं.

1 मिनट में 40 बार का है रिकॉर्ड...

वर्तमान में तन्मय 1 मिनट में 32 से 40 बार ताली बजा लेते हैं. इसे प्रति मिनट 50 तक पहुंचाने में लगे है. खास बात यह भी है कि तन्मय ने अपने दोनों हाथों से अलग-अलग ताली बजाने में भी महारत हासिल कर ली है. तन्मय का कहना है कि अभी इस तरह का रिकॉर्ड भारत में किसी के नाम नहीं है और वह जल्दी ही इसका दावा करेंगे. तन्मय अपने हर दिन के काम के बावजूद कुछ समय इस प्रैक्टिस के लिए जरूर निकालते हैं. तन्मय के इस हुनर और जज्बे को ईटीवी भारत भी सलाम करता है.

जोधपुर. हमारे देश में एक मुहावरा काफी प्रचलित है कि 'एक हाथ से ताली नहीं बजती है. ताली बजाने के लिए दोनों हाथों को आपस में मिलना ही होता है'. लेकिन इस बात को जोधपुर के इस शख्स ने झूठा साबित कर दिया है. यह शख्स एक हाथ से बहुत तेजी के साथ ताली बजा सकता है. तन्मय के इस हुनर को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

एक हाथ से ताली बजाने में माहिर है जोधपुर का तन्मय

राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में हुए शामिल...

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवा तन्मय माथुर ने हाल ही में एक हाथ से ताली बजाने में राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में अपनी उपलब्धि दर्ज करवाई है. अब तन्मय माथुर अपने इस रिकॉर्ड का दावा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें- मंत्री ममता भूपेश ने उठाया दुल्हनों का घूंघट, दिया 'घूंघट प्रथा' को खत्म करने का संदेश

पहली बार 10वीं में बजाई थी ताली...

तन्मय ने बताया कि उसने पहली बार दसवीं क्लास में अपने दोस्तों के सामने खेल-खेल में एक हाथ से ताली बजाई तो सभी ने उनकी सराहना की. इसके बाद वह लगातार इसकी प्रैक्टिस करने लगे. तन्मय को एक हाथ से ताली बजाने में सबसे बड़ा सहयोग उनकी कलाई से मिलता है. तन्मय बचपन से टेबल टेनिस खेलते रहे हैं और नेशनल प्लेयर भी रह चुके हैं. ऐसे में उनकी कलाई बहुत लचीली है. जिसकी मदद से तन्मय अपनी अंगुलियों को हथेली तक आसानी से पहुंचाकर ताली बजा लेते हैं.

1 मिनट में 40 बार का है रिकॉर्ड...

वर्तमान में तन्मय 1 मिनट में 32 से 40 बार ताली बजा लेते हैं. इसे प्रति मिनट 50 तक पहुंचाने में लगे है. खास बात यह भी है कि तन्मय ने अपने दोनों हाथों से अलग-अलग ताली बजाने में भी महारत हासिल कर ली है. तन्मय का कहना है कि अभी इस तरह का रिकॉर्ड भारत में किसी के नाम नहीं है और वह जल्दी ही इसका दावा करेंगे. तन्मय अपने हर दिन के काम के बावजूद कुछ समय इस प्रैक्टिस के लिए जरूर निकालते हैं. तन्मय के इस हुनर और जज्बे को ईटीवी भारत भी सलाम करता है.

Intro:


Body:जोधपुर. मुहावरा है कि एक हाथ से ताली नहीं बजती है ताली बजाने के लिए दोनों हाथों को आपस में मिलना ही होता है ।लेकिन जोधपुर में एक शख्स है जो एक हाथ से बहुत तेजी के साथ ताली बजाने में माहिर है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवा तन्मय माथुर ने हाल ही में एक हाथ से ताली बजाने में राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में अपनी उपलब्धि दर्ज करवाई है। अब तन्मय माथुर अपने इस रिकॉर्ड का दावा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की तैयारी में है। तन्मय ने बताया कि उसने पहली बार दसवीं क्लास में अपने दोस्तों के साथ एक हाथ से ताली बजाई तो सभी ने उसको प्रोत्साहित किया ।उसके बाद वह लगातार इसकी प्रैक्टिस करने लगा । तन्मय को एक हाथ से ताली बजाने में सबसे बड़ा सहयोग उसकी कलाई से मिलता है। तन्मय बचपन से टेबल टेनिस खेलते रहे है, नेशनल प्लेयर भी रहे है। ऐसे में उनकी कलाई बहुत लचीली है। इसकी मदद से तन में अपनी अंगुलियों को हथेली तक आसानी से पहुंचाने में कामयाब रहते हैं वर्तमान में तन में 1 मिनट में 32 से 40 बार ताली बजा लेते हैं । इसे प्रति मिनट 50 तक पहुंचाने में लगे है। खास बात यह भी है कि तन्मय ने अपने दोनों हाथों से अलग-अलग ताली बजाने में भी महारत हासिल कर ली है।। तन्मय का कहना है कि अभी इस तरह का रिकॉर्ड भारत में किसी के नाम नहीं है और वह जल्दी ही इसका दावा करेंगे। तन्मय अपने प्रतिदिन के काम के बावजूद कुछ समय इस प्रैक्टिस के लिए जरूर निकालते हैं।
tik tok with tanmy mathur


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.