जोधपुर. हमारे देश में एक मुहावरा काफी प्रचलित है कि 'एक हाथ से ताली नहीं बजती है. ताली बजाने के लिए दोनों हाथों को आपस में मिलना ही होता है'. लेकिन इस बात को जोधपुर के इस शख्स ने झूठा साबित कर दिया है. यह शख्स एक हाथ से बहुत तेजी के साथ ताली बजा सकता है. तन्मय के इस हुनर को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में हुए शामिल...
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवा तन्मय माथुर ने हाल ही में एक हाथ से ताली बजाने में राजस्थान बुक को रिकार्ड्स में अपनी उपलब्धि दर्ज करवाई है. अब तन्मय माथुर अपने इस रिकॉर्ड का दावा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें- मंत्री ममता भूपेश ने उठाया दुल्हनों का घूंघट, दिया 'घूंघट प्रथा' को खत्म करने का संदेश
पहली बार 10वीं में बजाई थी ताली...
तन्मय ने बताया कि उसने पहली बार दसवीं क्लास में अपने दोस्तों के सामने खेल-खेल में एक हाथ से ताली बजाई तो सभी ने उनकी सराहना की. इसके बाद वह लगातार इसकी प्रैक्टिस करने लगे. तन्मय को एक हाथ से ताली बजाने में सबसे बड़ा सहयोग उनकी कलाई से मिलता है. तन्मय बचपन से टेबल टेनिस खेलते रहे हैं और नेशनल प्लेयर भी रह चुके हैं. ऐसे में उनकी कलाई बहुत लचीली है. जिसकी मदद से तन्मय अपनी अंगुलियों को हथेली तक आसानी से पहुंचाकर ताली बजा लेते हैं.
1 मिनट में 40 बार का है रिकॉर्ड...
वर्तमान में तन्मय 1 मिनट में 32 से 40 बार ताली बजा लेते हैं. इसे प्रति मिनट 50 तक पहुंचाने में लगे है. खास बात यह भी है कि तन्मय ने अपने दोनों हाथों से अलग-अलग ताली बजाने में भी महारत हासिल कर ली है. तन्मय का कहना है कि अभी इस तरह का रिकॉर्ड भारत में किसी के नाम नहीं है और वह जल्दी ही इसका दावा करेंगे. तन्मय अपने हर दिन के काम के बावजूद कुछ समय इस प्रैक्टिस के लिए जरूर निकालते हैं. तन्मय के इस हुनर और जज्बे को ईटीवी भारत भी सलाम करता है.