जोधपुर. शहर में एक हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले व्यवसायी के कर्मचारी ने अपने सेठ की पत्नी का वीडियो बनाकर (Jodhpur Blackmailing Case by Making Obscene Video) वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ चार साल तक दुष्कर्म करता रहा. महिला परिवार की इज्जत के चलते डरती रही. आरोपी ने महिला के साथ-साथ उसकी चौदह साल की बेटी पर भी बुरी नजर डालना शुरू किया. उसके साथ छेडछाड और अभद्रता की. इतना ही नहीं, उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी.
इस दौरान उससे सात से आठ लाख रुपए भी ले लिए. महिला ने उसकी बात मानने से इनकार करना शुरू किया तो उसके साथ बातचीत के आडियो वायरल कर दिए. जिसके बाद महिला ने थक हारकर सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी है. जांच अधिकारी थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर (Crime in Jodhpur) दुष्कर्म के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है. पीड़िताओं के बयान की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
पढ़ें : Jodhpur Crime News: घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर, आईईएस भाइयों ने 24 घंटे में खुद पकड़ा चोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार थना अंतर्गत रहने वाले व्यवसायी का अपने घर के एक हिस्से में ही हैंडीक्राफ्ट का काम है. उसके यहां पर एक युवक काम करता था, जिसने धीरे-धीरे अपने मालिक के घर में भी आना जाना शुरू कर दिया. मौका पाकर उसने सेठानी के नहाते हुए का वीडियो बना लिया. जिसके बाद उसे डराने लगा. इसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, कुछ समय बाद उसने उसके साथ जबरदस्ती की और उसका भी वीडियो बना लिया. जब भी मौका मिलता उसके साथ ज्यादती करता. इस दौरान उसने महिला की बेटी को भी निशाना बनाने का प्रयास किया. महिला ने तंग आकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई तो आरेापी ने कुछ ऑडियो अपने दोस्तों में वायरल कर दिए. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.