पीपाड़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ शहर में पुलिस और बिजली कर्मियों के बीच 'जैसे को तैसा' वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आई. पीपाड़ पुलिस ने बिजली घर के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को थाने ले आई.
पुलिस की कार्रवाई पर शहर के तमाम लाइनमैन लामबंद हो गये. बिजलीघर के लाइनमैन की फौज ने थाने पर धावा बोल दिया और थाना परिसर के क्वाटर्स के अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए.
बताया जा रहा है कि इसमे थानाधिकारी का आवास भी शामिल है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस और डिस्कॉम का कोई भी अधिकारी नहीं बोल रहा है. दरअसल रविवार को अनंत चतुर्दशी के दौरान गणेश मूर्तियों के विसर्जन के समय कुछ लोगों ने हुड़दंग किया था. जिसमें बिजली घर के कुछ लाइनमैन भी शामिल थे. शांति भंग के आरोप में पुलिस इन्हें थाने उठा लाई.
बाद में पुलिस ने हुड़दंगी लाइनमैन को छोड़ भी दिया. लेकिन जिन लाइनमैन ने पुलिस लाई थी, वे इस बात से इतने नाराज हुए कि सोमवार को एक साथ पहुंचकर पुलिस क्वार्टर्स के बिजली कनेक्शन काट दिए. अवैध रूप से इन क्वाटर्स में जोड़ी गई तारों का उन्होंने वीडियो भी बनाया. जिससे वे साबित कर सकें कि अवैध रूप से पुलिस क्वाटर्स में चोरी की बिजली काम में ली जा रही थी. हालांकि थाने के भवन का कनेक्शन नहीं काटा गया. जहां से क्वाटर्स में लाइट जा रही रही थी.