ETV Bharat / city

हुड़दंगी लाइनमैन को थाने लाना पड़ा महंगा..लाइनमैनों की फौज ने काटे पुलिस क्वार्टर्स के अवैध बिजली कनेक्शन - pipad police illegal electricity connection

जोधपुर के पीपाड़ शहर में पुलिस को हुड़दंगी लाइनमैन को थाने लाना खासा महंगा साबित हुआ. अपने साथी के समर्थन में थाने पहुंचे लाइनमैनों ने थाने के अवैध कनेक्शन को लेकर हो-हल्ला कर दिया और मौके पर ही थाने से सटे पुलिस आवास के अवैध कनेक्शन काट डाले.

हुड़दंगी लाइनमैन को थाने लाना पड़ा महंगा
हुड़दंगी लाइनमैन को थाने लाना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:35 PM IST

पीपाड़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ शहर में पुलिस और बिजली कर्मियों के बीच 'जैसे को तैसा' वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आई. पीपाड़ पुलिस ने बिजली घर के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को थाने ले आई.

पुलिस की कार्रवाई पर शहर के तमाम लाइनमैन लामबंद हो गये. बिजलीघर के लाइनमैन की फौज ने थाने पर धावा बोल दिया और थाना परिसर के क्वाटर्स के अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए.

पीपाड़ पुलिस थाने के आवासों का अवैध बिजली कनेक्शन कट

बताया जा रहा है कि इसमे थानाधिकारी का आवास भी शामिल है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस और डिस्कॉम का कोई भी अधिकारी नहीं बोल रहा है. दरअसल रविवार को अनंत चतुर्दशी के दौरान गणेश मूर्तियों के विसर्जन के समय कुछ लोगों ने हुड़दंग किया था. जिसमें बिजली घर के कुछ लाइनमैन भी शामिल थे. शांति भंग के आरोप में पुलिस इन्हें थाने उठा लाई.

पढ़ें- राजस्थान बिजली संकट : मानसून की सक्रियता ने टाला बिजली संकट..8 इकाईयां बंद, फिर भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति

बाद में पुलिस ने हुड़दंगी लाइनमैन को छोड़ भी दिया. लेकिन जिन लाइनमैन ने पुलिस लाई थी, वे इस बात से इतने नाराज हुए कि सोमवार को एक साथ पहुंचकर पुलिस क्वार्टर्स के बिजली कनेक्शन काट दिए. अवैध रूप से इन क्वाटर्स में जोड़ी गई तारों का उन्होंने वीडियो भी बनाया. जिससे वे साबित कर सकें कि अवैध रूप से पुलिस क्वाटर्स में चोरी की बिजली काम में ली जा रही थी. हालांकि थाने के भवन का कनेक्शन नहीं काटा गया. जहां से क्वाटर्स में लाइट जा रही रही थी.

पीपाड़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ शहर में पुलिस और बिजली कर्मियों के बीच 'जैसे को तैसा' वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आई. पीपाड़ पुलिस ने बिजली घर के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को थाने ले आई.

पुलिस की कार्रवाई पर शहर के तमाम लाइनमैन लामबंद हो गये. बिजलीघर के लाइनमैन की फौज ने थाने पर धावा बोल दिया और थाना परिसर के क्वाटर्स के अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए.

पीपाड़ पुलिस थाने के आवासों का अवैध बिजली कनेक्शन कट

बताया जा रहा है कि इसमे थानाधिकारी का आवास भी शामिल है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस और डिस्कॉम का कोई भी अधिकारी नहीं बोल रहा है. दरअसल रविवार को अनंत चतुर्दशी के दौरान गणेश मूर्तियों के विसर्जन के समय कुछ लोगों ने हुड़दंग किया था. जिसमें बिजली घर के कुछ लाइनमैन भी शामिल थे. शांति भंग के आरोप में पुलिस इन्हें थाने उठा लाई.

पढ़ें- राजस्थान बिजली संकट : मानसून की सक्रियता ने टाला बिजली संकट..8 इकाईयां बंद, फिर भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति

बाद में पुलिस ने हुड़दंगी लाइनमैन को छोड़ भी दिया. लेकिन जिन लाइनमैन ने पुलिस लाई थी, वे इस बात से इतने नाराज हुए कि सोमवार को एक साथ पहुंचकर पुलिस क्वार्टर्स के बिजली कनेक्शन काट दिए. अवैध रूप से इन क्वाटर्स में जोड़ी गई तारों का उन्होंने वीडियो भी बनाया. जिससे वे साबित कर सकें कि अवैध रूप से पुलिस क्वाटर्स में चोरी की बिजली काम में ली जा रही थी. हालांकि थाने के भवन का कनेक्शन नहीं काटा गया. जहां से क्वाटर्स में लाइट जा रही रही थी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.