ETV Bharat / city

Electric train in Jodhpur: जोधपुर-समदड़ी रेल खंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:40 PM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का जोधपुर-समदड़ी रेल खंड इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन (Electric train in Jodhpur) के लिए तैयार है. शुक्रवार को जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन ने इस खंड पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार ट्रेन दौड़ाई.

Electric train in Jodhpur
जोधपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेन

जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का जोधपुर-समदड़ी रेल खंड इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन के लिए (Electric train in Jodhpur) तैयार है. शुक्रवार को जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन ने इस खंड पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर इसे सवारी गाड़ी के संचालन के योग्य माना. साथ ही जोधपुर मंडल में अब तक 152 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.

दिसंबर 2023 तक सम्पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित है. जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच 104 किलोमीटर रूट (Electric train speed trial in Jodhpur) खंड पर विद्युतीकरण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. अब लूणी - समदड़ी के 48 किलोमीटर रुट पर कार्य पूरा हो गया है. शुक्रवार को समदड़ी से शाम 4:38 बजे रवाना हुई इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन शाम 5:31 बजे लूणी होते हुए 5.55 बजे जोधपुर पहुंची. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सफल रन ट्रायल पर खुशी जताई और कार्मिकों को बधाई दी.

पढ़ें. वंदे भारत ट्रेन का 180 की स्पीड में इसलिए हुआ कोटा में ट्रायल, मिशन रफ्तार में शामिल है ये ट्रैक

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के पीसीईई राजेश मोहन ने जोधपुर से लूणी व समदड़ी के बीच विद्युतीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा - निर्देश दिए. उन्होंने विद्युतीकरण विभाग व मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. पीसीईई ने भगत की कोठी से लूणी, सतलाना, दुदिया, धुंधाड़ा, अजीत व समदड़ी रेलवे स्टेशनों पर समपार फाटकों, यार्ड व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य परियोजना निदेशक (रेल विद्युतीकरण) पी एल मीणा, मुख्य अभियंता (जनरल) के एल मीणा आदि थे.

जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का जोधपुर-समदड़ी रेल खंड इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन के लिए (Electric train in Jodhpur) तैयार है. शुक्रवार को जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन ने इस खंड पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर इसे सवारी गाड़ी के संचालन के योग्य माना. साथ ही जोधपुर मंडल में अब तक 152 किलोमीटर रूट खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.

दिसंबर 2023 तक सम्पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित है. जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच 104 किलोमीटर रूट (Electric train speed trial in Jodhpur) खंड पर विद्युतीकरण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. अब लूणी - समदड़ी के 48 किलोमीटर रुट पर कार्य पूरा हो गया है. शुक्रवार को समदड़ी से शाम 4:38 बजे रवाना हुई इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन शाम 5:31 बजे लूणी होते हुए 5.55 बजे जोधपुर पहुंची. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सफल रन ट्रायल पर खुशी जताई और कार्मिकों को बधाई दी.

पढ़ें. वंदे भारत ट्रेन का 180 की स्पीड में इसलिए हुआ कोटा में ट्रायल, मिशन रफ्तार में शामिल है ये ट्रैक

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के पीसीईई राजेश मोहन ने जोधपुर से लूणी व समदड़ी के बीच विद्युतीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा - निर्देश दिए. उन्होंने विद्युतीकरण विभाग व मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. पीसीईई ने भगत की कोठी से लूणी, सतलाना, दुदिया, धुंधाड़ा, अजीत व समदड़ी रेलवे स्टेशनों पर समपार फाटकों, यार्ड व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य परियोजना निदेशक (रेल विद्युतीकरण) पी एल मीणा, मुख्य अभियंता (जनरल) के एल मीणा आदि थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.