जोधपुर. प्रदेश भर में हुए बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव के दौरान जोधपुर की 6 पंचायत समितियों के 152 ग्राम पंचायतों का चुनाव स्थगित हो गया था. इसके लिए अब रविवार 15 मार्च को चुनाव होगा. वहीं, इस चुनाव के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. साथ ही मतदानकर्मियों का प्रशिक्षित कर शनिवार को उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया हैं.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि 6 पंचायत समितियों की 152 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए रविवार को मतदान किए जाएंगे. वहीं, 16 मार्च को उपसरपंच का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए 6 पंचायत समितियों में 300 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह मतदान जिले की फलोदी, शेख आला, शेरगढ़, बालेसर और चामू पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में होगा.
पढ़ें- जोधपुर: कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान बार काउंसिल ने आयोजित की आपात बैठक
गौरतलब है कि इससे पहले जिले में अलग-अलग चरणों में दो पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए थे, लेकिन बाद में पंचायतों के परिसीमन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका के चलते चुनाव स्थगित हो गए. हालांकि स्थगित पंचायतों के चुनाव रविवार को पूर्व हो जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद भी जिले में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के चुनाव अभी लंबित है. इसके अलावा जिले की पंचायत समितियों के सदस्य, प्रधान, जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव भी अभी होना बाकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक यह चुनाव संपन्न हो जाएंगे.