सिणधरी (बाड़मेर). सिणधरी थाना इलाके के टाकू बेरी गांव के समीप डंपर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार को गंभीर स्थिति में सिणधरी स्थित अस्पताल लाया गया. जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या
पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार को डंपर किस तरीके से कुचल रहा है. यह पूरा वायरल वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है. बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद परिजन धरने पर बैठ गए. परिजनों ने डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के मुताबिक, जोगासर निवासी बाबूलाल पुत्र भीखाराम साईं अपने घर से बाइक पर सवार होकर होडू गांव की तरफ जा रहा था. इसी दौरान टाकू बेरी गांव के फांटे के समीप साइड से आ रहे डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाबूलाल को कुचल दिया. फिलहाल, पुलिस ने मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे परिजनों से समझाइश के बाद शव उठाने को लेकर सहमति बन गई है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं सिणधरी थाना पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक जालाराम निवासी सरणू को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर के सैनिक की कोरोना से मौत, पाकिस्तान बॉर्डर पर था तैनात
जोधपुर में सड़क हादसा
जोधपुर से होकर गुजरने वाले पाली रोड पर कांकाणी के निकट गुड़ा पर अज्ञात वाहन ने कृषक की बाइक को टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे कृषक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची लूणी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लूणी पुलिस ने बताया, जंभेश्वर नगर कांकाणी निवासी पोलाराम पटेल कृषि कार्य करता था. शनिवार सुबह वह कृषि औजारों की रिपेयरिंग करवाने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था. तब कांकाणी से एक किलोमीटर आगे पहुंचने पर गुड़ा रोड पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया.
यह भी पढ़ें: अलवर जैसी हैवानियत चित्तौड़गढ़ में भी, पत्थर से सिर कुचल श्वान की हत्या
वहीं सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना और मृतक की पहचान के बाद उसका पुत्र महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचा. साथ ही पुलिस ने बताया, मृतक के पुत्र महेंद्र की तरफ से दी गई रिपोर्ट में कार्रवाई कर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.