जोधपुर. इंडिया केअर के नाम के संगठन से लोगों की मदद करने वाले आईपीएस अरुण बोथरा ने जोधपुर के एक कोरोना मरीज को हाल ही में डीआरडीओ की ओर से लांच की गई कोरोना की दवाई उपलब्ध करवाई है.
शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय युवक की स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसके लिए डीआरडीओ की ओऱ से विकसित की गई दवाई टूडीजी की आवश्यकता जताई. लेकिन यह दवाई राजस्थान में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परिजन परेशान होने लगे. इस दौरान परिजनों के संपर्क में आए गौतम ने आवश्यकता का ट्विट किया. साथ ही जोधपुर के समाजसेवी लक्ष्मण भाटी ने आईपीएस अरूण बोथरा से संपर्क किया तो उन्होंने पूरी जानकारी मांगी. जानकारी मिलने के बाद बोथरा ने लक्ष्मण को कहा कि उनके सहयोग संपर्क करेंगे और दवाई उपलब्ध करवाएंगे.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 538 नए मामले आए सामने, 23 मौत...कुल आंकड़ा 9,48,562
इसके बाद बोथरा के सहयोगी ने भुवेनश्वर से दिल्ली व दिल्ली से जयपुर दवाई उपलब्ध करवाई. जिसे जयपुर से लक्ष्मण लेकर आए और मरीज के परिजन सुनील को उपलब्ध करवाई. गौरतलब है कि आईपीएस अरुण बोथरा अपने एनजीओ इंडिया केअर के माध्यम से कोरोना काल में काफी सक्रिय हैं. वे वर्तमान में भुवनेश्वर में पदस्थापित हैं.