ETV Bharat / city

महिला दिवस विशेष : बाल-विवाह निरस्त करवाने के लिए जानी जाती हैं डॉ. कृति, दुनिया की TOP-10 एक्टिविस्ट में बनाई जगह - Jodhpur News

डॉ. कृति भारती को अमेरिका की टफ्फड मैगज़ीन ने अपनी टॉप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्ट की सूची में स्थान दिया है. साल 2012 में उन्होंने पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था. वहीं, अब तक वो 40 बाल विवाह निरस्त करवा चुकी है और करीब 1300 बाल विवाह रुकवाए हैं.

Jodhpur News,  टॉप टेन एक्टिविस्ट
दुनिया की TOP 10 एक्टिविस्ट में शामिल हैं डॉ. कृति भारती
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 3:17 PM IST

जोधपुर. दुनिया की टॉप टेन एक्टिविस्ट में जगह बनाई जोधपुर की डॉ. कृति भारती ने अपनी जगह बनाई है. साल 2012 में देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद से लगातार वो इस विषय पर आंदोलन की तरह काम कर रही हैं. जोधपुर की कृति भारती अब तक 40 बाल विवाह निरस्त करवा चुकी है. साथ ही करीब 1300 बाल विवाह रुकवाए हैं.

दुनिया की TOP 10 एक्टिविस्ट में शामिल हैं डॉ. कृति भारती

इस मुहिम के चलते ही डॉ. कृति भारती को अमेरिका की टफ्फड मैगज़ीन ने अपनी टॉप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्ट की सूची में स्थान दिया है. इस सूची में पर्यावरण को लेकर मुखर होने वाली स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग, जापान की मिहो क्वामोटा, साउथ अफ्रीका की लहलोगोनोलो, तुर्की के मर्शेल टुगकन, फ्लोरिडा के क्रिस्टन कोन क्लीन, लेनिन रघुवंशी, अमेरिकी अभिनेत्री शाएलेने वुडले, भारत की अरुण रॉय और चीन के एआई वीवी भी शामिल हैं.

पढ़ें: महिला दिवस विशेष: बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से बाहर निकालने का काम कर रही है सरिता योगी

साल 2012 में पहला बाल विवाह निरस्त करवाने पर कृति भारती के सारथी ट्रस्ट को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली थी. साथ ही कृति भारती को साल 2015 में बीबीसी अपनी 100 श्रेष्ठ प्रेरणास्पद महिलाओं की सूची में शामिल कर चुकी हैं. इस मुहिम में वो लगातार आगे बढ़ रही है. लेकिन, इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. हर दिन नई बाधा उन्हें नई उर्जा देती है.

जोधपुर स्थित सारथी ट्रस्ट के कार्यालय में हमेशा ग्रामीण क्षेत्र की वो बालिकाएं देखी जा सकती हैं, जो अपने बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए उनके पास आती हैं. इसके अलावा बाल-विवाह निरस्त होने के बाद वो अपने भविष्य की काउंसलिंग के लिए भी आती है.

कृति बताती हैं कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में बहुत सारी खामियां है, नियमों की कमी है. सही मायने में ये दिखावे का ताजमहल है. नियमानुसार बालिग होने के दो साल तक बाल-विवाह निरस्त करवा सकते हैं. लेकिन, ये गलत है. उम्र की सीमा में इसे नहीं बांधना नहीं चाहिए. इस वजह से बाल-विवाह निरस्त नहीं होता है और तलाक लेना पड़ता है. वो बताती है कि हम चाहते हैं कि कानून में बदलाव हो. इसको लेकर उनका ट्रस्ट काम कर रहा है. सरकार को भी प्रावधान भेजे जा रहे हैं. उम्मीद है कि बदलाव हो, जिससे कि नाबालिग अपना बाल विवाह आसानी से निरस्त करवा सके.

पढ़ें: महिला दिवस विशेष: आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की महिलाओं ने संभाली कमान

डॉ. कृति ने पिछले दिनों श्रीलंका के कोलंबों में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिया था. वहां के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि विकासशील के साथ साथ विकसित राष्ट्रों में भी ये समस्या है. इसके लिए वैश्विक व्यवस्था की जरूरत है.

बीए कर रही निंबू का बाल विवाह सात वर्ष की उम्र में हुआ था. उसने अपने भाई के माध्यम से कृति भारती से संपर्क किया और बाद में अपने पिता को बताया कि वो उस लड़के साथ नहीं जाना चाहती है. कोर्ट में उसके बाल विवाह निरस्त होने के मसले पर सुनवाई जारी है. इसी तरह भारती की नया जीवन प्राप्त करने वाली मैना बताती है कि उसका बाल विवाह 10 माह की उम्र में हुआ था. उसे जब पता चला कि लड़का सही नहीं है तो उसने जाने से इंकार कर दिया. कोर्ट से उसका बाल विवाह निरस्त हो गया. साथ ही वो बताती हैं कि बाल विवाह निरस्त करवाने के दौरान जातीय पंच ही कोर्ट में पार्टी बनकर हारने के बावजूद दंड लगाने की धमकी देते हैं.

जोधपुर. दुनिया की टॉप टेन एक्टिविस्ट में जगह बनाई जोधपुर की डॉ. कृति भारती ने अपनी जगह बनाई है. साल 2012 में देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद से लगातार वो इस विषय पर आंदोलन की तरह काम कर रही हैं. जोधपुर की कृति भारती अब तक 40 बाल विवाह निरस्त करवा चुकी है. साथ ही करीब 1300 बाल विवाह रुकवाए हैं.

दुनिया की TOP 10 एक्टिविस्ट में शामिल हैं डॉ. कृति भारती

इस मुहिम के चलते ही डॉ. कृति भारती को अमेरिका की टफ्फड मैगज़ीन ने अपनी टॉप टेन फ्यूचरिस्टिक एक्टिविस्ट की सूची में स्थान दिया है. इस सूची में पर्यावरण को लेकर मुखर होने वाली स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग, जापान की मिहो क्वामोटा, साउथ अफ्रीका की लहलोगोनोलो, तुर्की के मर्शेल टुगकन, फ्लोरिडा के क्रिस्टन कोन क्लीन, लेनिन रघुवंशी, अमेरिकी अभिनेत्री शाएलेने वुडले, भारत की अरुण रॉय और चीन के एआई वीवी भी शामिल हैं.

पढ़ें: महिला दिवस विशेष: बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से बाहर निकालने का काम कर रही है सरिता योगी

साल 2012 में पहला बाल विवाह निरस्त करवाने पर कृति भारती के सारथी ट्रस्ट को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली थी. साथ ही कृति भारती को साल 2015 में बीबीसी अपनी 100 श्रेष्ठ प्रेरणास्पद महिलाओं की सूची में शामिल कर चुकी हैं. इस मुहिम में वो लगातार आगे बढ़ रही है. लेकिन, इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. हर दिन नई बाधा उन्हें नई उर्जा देती है.

जोधपुर स्थित सारथी ट्रस्ट के कार्यालय में हमेशा ग्रामीण क्षेत्र की वो बालिकाएं देखी जा सकती हैं, जो अपने बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए उनके पास आती हैं. इसके अलावा बाल-विवाह निरस्त होने के बाद वो अपने भविष्य की काउंसलिंग के लिए भी आती है.

कृति बताती हैं कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में बहुत सारी खामियां है, नियमों की कमी है. सही मायने में ये दिखावे का ताजमहल है. नियमानुसार बालिग होने के दो साल तक बाल-विवाह निरस्त करवा सकते हैं. लेकिन, ये गलत है. उम्र की सीमा में इसे नहीं बांधना नहीं चाहिए. इस वजह से बाल-विवाह निरस्त नहीं होता है और तलाक लेना पड़ता है. वो बताती है कि हम चाहते हैं कि कानून में बदलाव हो. इसको लेकर उनका ट्रस्ट काम कर रहा है. सरकार को भी प्रावधान भेजे जा रहे हैं. उम्मीद है कि बदलाव हो, जिससे कि नाबालिग अपना बाल विवाह आसानी से निरस्त करवा सके.

पढ़ें: महिला दिवस विशेष: आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की महिलाओं ने संभाली कमान

डॉ. कृति ने पिछले दिनों श्रीलंका के कोलंबों में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिया था. वहां के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि विकासशील के साथ साथ विकसित राष्ट्रों में भी ये समस्या है. इसके लिए वैश्विक व्यवस्था की जरूरत है.

बीए कर रही निंबू का बाल विवाह सात वर्ष की उम्र में हुआ था. उसने अपने भाई के माध्यम से कृति भारती से संपर्क किया और बाद में अपने पिता को बताया कि वो उस लड़के साथ नहीं जाना चाहती है. कोर्ट में उसके बाल विवाह निरस्त होने के मसले पर सुनवाई जारी है. इसी तरह भारती की नया जीवन प्राप्त करने वाली मैना बताती है कि उसका बाल विवाह 10 माह की उम्र में हुआ था. उसे जब पता चला कि लड़का सही नहीं है तो उसने जाने से इंकार कर दिया. कोर्ट से उसका बाल विवाह निरस्त हो गया. साथ ही वो बताती हैं कि बाल विवाह निरस्त करवाने के दौरान जातीय पंच ही कोर्ट में पार्टी बनकर हारने के बावजूद दंड लगाने की धमकी देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.