जोधपुर. जिला जज कैडर के पदो पर पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले रिक्त पदों की भर्ती के लिए जिला जज कैडर भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार परीक्षा ने पदोन्नति से भरे जाने वाले जिला जज कैडर भर्ती 2020 के लिए 17 पदों की रिक्तियां जारी की हैं.
जिसमें से 2020-2021 के 16 पद और 2019-2020 का 01 पद शामिल है. पदोन्नति से रिक्त पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से जिला स्तर के न्यायाधीश के पदों पर भर्ती की जायेगी. जिसमें वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश जिन्होंने वास्तविक रूप से पांच साल की सेवा पूरी कर ली है. वे ही पात्र होंगे. जिनकी पांच वर्ष की सेवा 01 जनवरी 2021 को पूरी होगी वे ही शामिल हो सकेंगे. लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 100 -100 अंको के चार पेपर होंगे.
पढ़ें- जेएनवीयू में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेज, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ एक साल के लिए किया एमओयू
वहीं लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जो कि 50अंक का होगा. जिला जज कैडर की भर्ती के लिए 27 जनवरी 2021 को दोपहर एक बजे से 27 फरवरी 2021 को शाम पांच बजे तक ऑन लाइन आवेदन किये जा सकेंगे.