जोधपुर. जिले में गुरुवार देर रात से बारिश का दौर लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जोधपुर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक भारी बरिश की चेतावनी जारी की गई है.
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिला कलेक्टर ने 16 अगस्त और 17 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. साथ ही सभी स्कूलों के अध्यापकों को अपने समय पर स्कूल आने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- बूंदी में बारिश का कहर...कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति
जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेम चंद्र सांखला ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जोधपुर में हो रही लगातार बारिश और बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 2 दिनों तक निजी और सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की है. साथ ही सभी स्कूलों के अध्यापकों को अपने समय पर ही स्कूल में आने के निर्देश दिए है. गौरतलब है कि गुरुवार देर रात से जोधपुर में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर ने यह आदेश दिया है.