जोधपुर. गृह मंत्रालय ने देश भर में 2 सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से कुछ देर पहले शुक्रवार को देश के रेड जोन में शामिल जोधपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू के इंतजाम देखें, लोगों से फीडबैक भी लिया, पूछा जरूरत का सामान मिल रहा है या नहीं. शायद प्रशासन को पूर्वाभास था कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है. इसके चलते कर्फ्यू के इलाके में कुछ जगह पर स्थाई तौर पर लोगों की आवाजाही बंद करने का निर्णय भी लिया गया. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के हॉटस्पॉट नागोरी गेट, उदय मंदिर, हाथीराम का ओडा, सोजती गेट सहित अन्य भीतरी शहर के इलाकों का दौरा किया.
पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि शहर का सबसे ज्यादा कर फिगर इलाका भीतरी शहर के भाग का हमनें दौरा किया है. हम लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैं और हमारी कमियां भी जान रहे हैं जिन्हें सुधारा जा सके. वहीं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपूत का कहना था कि करीब 1 माह से इस इलाके में कर्फ्यू जारी है आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें बंद है, लेकिन घर-घर आवश्यक वस्तु पहुंचाई जा रही है इसका फीडबैक ले लिया है.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: गहलोत के गृहनगर पैर पसार रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार
कलेक्टर ने बताया कि लोग क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना भी कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है. जो सुधारात्मक संकेत का प्रतीक है. ज्ञात रहे भीतरी शहर के हॉटस्पॉट नागोरी गेट, उदय मंदिर, हाथीराम का ओडा क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मामले आ रहे हैं. पहली बार प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक साथ राउंड पर उतरे और सभी गलियों का दौरा किया. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें पूर्वाभास था कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा और 15 दिन तक किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए पहले ही जो कमियां है उनको दुरुस्त कर ली जाए.
बता दें कि जोधपुर में अब तक 5 हजार 228 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही आठवीं मौत शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की 27 वर्षीय सबीना की मथुरादास माथुर अस्पताल में हुई है. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शुक्रवार शाम को ही देश के रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज ऑन की सूची जारी की थी जिसमें जोधपुर को रेड जोन में शामिल किया गया है.