ETV Bharat / city

Jodhpur: सिनेमा हॉल के बाहर आपस में भिड़े दो गुट, तलवार लेकर पहुंचे नकाबपोश... हुआ पथराव टूटी गाड़ियां - Goons Created Ruckus In Jodhpur

जोधपुर के आखलिया चौराहे के पास स्थित सिनेमा हॉल के बाहर शनिवार देर रात बदमाशों ने खूब उत्पात (tension in Jodhpur) मचाया. पथराव कर पास मौजूद गाड़ियों में खूब तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.

tension in Jodhpur
सिनेमा हॉल के बाहर आपस में भिड़े दो गुट
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:04 AM IST

जोधपुर. शहर के आखलिया चौराहे के पास स्थित सिनेमा हॉल के बाहर (miscreants created Mess Outside Cinema Hall) शनिवार देर रात दो गुट आपस में भिड़ (tension in Jodhpur) गए. खूब उत्पात मचाया (Goons Created Ruckus In Jodhpur) और पास मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की.मामला दो युवकों के आपस में उलझने से शुरू हुआ.

दो लोगों के बीच की रार ने धीरे धीरे विवाद का रूप ले लिया. जिसके बाद अपने अपने लोगों के समर्थन में दो गुट भिड़ गए. पुलिस ने बताया कि शाम को कुछ युवकों में झगड़ा मारपीट हुई थी.जिसके बाद रात करीब 11:15 बजे नकाबपोश युवक हाथों में तलवार लेकर वहां आए. नकाबपोशों ने खूब हंगामा किया. उन्होंने टायर जलाए और उसके बाद बापू कॉलोनी में पथराव शुरू कर दिया.

सिनेमा हॉल के बाहर आपस में भिड़े दो गुट

पढ़ें-Viral Video on Social Media: दो दलित युवकों के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद चार आरोपी गिरफ्तार

सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और उसके बाद भाग गए. युवकों का पीछा करने के लिए कॉलोनी के लोग बाहर निकले और उनके पीछे पत्थर फेंके. जिससे दूसरे लोगों वाहनों के कांच भी टूट गए. इसके बाद तनाव बढ़ता गया. जानकारी मिलने पर प्रताप नगर देव नगर सहित अन्य थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

संवेदनशील माहौल को देखते हुए आरएसी का भारी जाब्ता तैनात किया गया. एसीपी प्रेम धनदे के नेतृत्व में पुलिस ने उत्पात करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. लोगों को समझाइश कर शांत कर घर भेजा गया.

जोधपुर. शहर के आखलिया चौराहे के पास स्थित सिनेमा हॉल के बाहर (miscreants created Mess Outside Cinema Hall) शनिवार देर रात दो गुट आपस में भिड़ (tension in Jodhpur) गए. खूब उत्पात मचाया (Goons Created Ruckus In Jodhpur) और पास मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की.मामला दो युवकों के आपस में उलझने से शुरू हुआ.

दो लोगों के बीच की रार ने धीरे धीरे विवाद का रूप ले लिया. जिसके बाद अपने अपने लोगों के समर्थन में दो गुट भिड़ गए. पुलिस ने बताया कि शाम को कुछ युवकों में झगड़ा मारपीट हुई थी.जिसके बाद रात करीब 11:15 बजे नकाबपोश युवक हाथों में तलवार लेकर वहां आए. नकाबपोशों ने खूब हंगामा किया. उन्होंने टायर जलाए और उसके बाद बापू कॉलोनी में पथराव शुरू कर दिया.

सिनेमा हॉल के बाहर आपस में भिड़े दो गुट

पढ़ें-Viral Video on Social Media: दो दलित युवकों के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद चार आरोपी गिरफ्तार

सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और उसके बाद भाग गए. युवकों का पीछा करने के लिए कॉलोनी के लोग बाहर निकले और उनके पीछे पत्थर फेंके. जिससे दूसरे लोगों वाहनों के कांच भी टूट गए. इसके बाद तनाव बढ़ता गया. जानकारी मिलने पर प्रताप नगर देव नगर सहित अन्य थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

संवेदनशील माहौल को देखते हुए आरएसी का भारी जाब्ता तैनात किया गया. एसीपी प्रेम धनदे के नेतृत्व में पुलिस ने उत्पात करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. लोगों को समझाइश कर शांत कर घर भेजा गया.

Last Updated : Mar 20, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.