जोधपुर. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को चालीस हजार रुपए (Discom JEN arrested in Jodhpur) की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष वैष्णव ने ये कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि परिवादी की फैक्ट्री का लोड कम करने के लिए उन्हें एक लाख बीस हजार रुपए की छूट मिली थी. ये छूट डिस्कॉम कार्यालय डी-1 के सहायक अभियंता विपेंद्र सिंह को जारी करनी चाहिए थी.
छूट जारी करने की पत्रावली जेईएन के पास थी. परिवादी ने बताया कि जेईएन ने उससे काम करवाने के लिए साठ हजार रुपए की राशि मांगी है. लेकिन बाद में बात चालीस हजार रुपए पर तय हुई. एसीबी के कहने पर परिवादी ने जेईएन को कायलाना तिराहे पर बुलाया. जैसे ही उसने परिवादी से चालीस हजार रुपए लिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तार कर उसे सूरसागर थाने लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. उसके निवास सहित अन्य जगहों की तलाशी ली जा रही है.
पढ़ें. Kota ACB action in Bundi : रिश्वत लेने के आरोप में जलदाय विभाग के दो अभियंता गिरफ्तार