जोधपुर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने सोमवार को बढ़ते निजीकरण और ठेका प्रथा को लेकर निगम प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन प्रांतीय मजदूर फेडरेशन के तत्वावधान में कर्मचारियों ने डिस्कॉम कार्यालय के सामने यह यह प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने डिस्कॉम प्रबंधन को अपना 28 सूत्री ज्ञापन भी दिया.
वहीं, इसके विरोध में जोधपुर के अलावा प्रदेश के अन्य दो निगम लिमिटेड जयपुर अजमेर के कर्मचारी भी सक्रिय हैं. जोधपुर के प्रदर्शन में जयपुर के कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को लामबंद होने की अपील की.
निजीकरण के विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन लगातार नियमित कर्मियों के बजाय ठेका कर्मियों को लगा रहा है. यह कर्मचारियों के हित में नहीं है. साथ ही कामों को निजी हाथों में दिया जा रहा है इसका सीधा नुकसान कर्मचारियों को उठाना पड़ेगा.
ये पढें: बाबा गैंग के मुख्य सरगना सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, सवाई माधोपुर में की थी वारदात
डिस्कॉम कर्मचारियों ने बताया कि अगर सरकार और प्रबंधन ने हमारी बात नहीं सुनी आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा. जिसका सीधा नुकसान डिस्कॉम के साथ कार्य प्रभावित होने पर आमजन को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसको लेकर प्रदेश भर में सभी निगम के कर्मचारी भी संगठित हो रहे हैं. जिससे कि कर्मचारी हितों की अनदेखी नहीं हो सके.