जोधपुर. डिस्कॉम सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्मिकों ने जोधपुर डिस्कॉम में निजीकरण और ठेका प्रथा को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान समिति से जुड़े लोगों ने प्रबंध निदेशक डिस्कॉम को ज्ञापन सौंपा है.
समिति का आरोप है कि सरकार और डिस्कॉम प्रशासन निजीकरण करने में जुटा है. वहीं डिस्कॉम में लगातार ठेका प्रथा को लागू किया है. इसको लेकर कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि निजीकरण और ठेका प्रथा बंद हो. इसको लेकर एक बार फिर से कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं.
कर्मचारियों ने 1 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद रैली निकाल प्रदर्शन करेंगे. इन लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानती हैं, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिमेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.