ETV Bharat / city

जोधपुर से कर्नाटक के बेलगांव की सीधी फ्लाइट शुरू, पहले ही दिन हुई बुकिंग फुल

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:29 PM IST

जोधपुर से कर्नाटक के बेलगांव तक सीधी उड़ान सेवा मंगलवार को शुरू हो गई है. स्टार एयर कंपनी की ओर से सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ेगी.

Jodhpur news, Flight booking started
जोधपुर से कर्नाटक के बेलगांव की सीधी फ्लाइट शुरू

जोधपुर. जोधपुर से कर्नाटक के बेलगांव तक सीधी उड़ान सेवा मंगलवार को शुरू हो गई. स्टार एयर कंपनी की ओर से सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ेगी. जानकारी के अनुसार स्टार एयर की बेलगांव तक नई विमान सेवा में फ्लाइट बेलगांव से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:10 पर जोधपुर पहुंचेगी.

यहां से 12:40 पर रवाना होकर दोपहर 2:40 पर बेलगांव पहुंचेगी. स्टार एयर की विमानन शाखा समूह के अनुसार इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है और फ्लाइट के संचालन से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी और बुकिंग भी पहले सप्ताह की फुल हो चुकी है. पहले जोधपुर से कर्नाटक तक सड़क मार्ग से करीब 1440 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 से 35 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब जोधपुर से बेलगांव तक एयर सर्विस शुरू होने से यह दूरी केवल 2 घंटे में पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय बालिका पुरस्कार समारोह आयोजित, बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने वाली बालिकाओं को किया सम्मानित

इस नई फ्लाइट से जोधपुर के साथ-साथ बीकानेर, नागौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही के यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा. जोधपुर संभाग सहित आसपास के जिलों से यात्री आसानी से कम समय में जोधपुर पहुंचकर यहां से सीधी फ्लाइट में सफर कर सकेंगे. विमानन सेवा के अधिकारियों के अनुसार जैसे-जैसे यात्रियों का रेस्पोंस अच्छा मिलेगा. वैसे ही जल्दी ही जोधपुर से अन्य फ्लाइटों का भी संचालन किया जाएगा.

जोधपुर. जोधपुर से कर्नाटक के बेलगांव तक सीधी उड़ान सेवा मंगलवार को शुरू हो गई. स्टार एयर कंपनी की ओर से सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ेगी. जानकारी के अनुसार स्टार एयर की बेलगांव तक नई विमान सेवा में फ्लाइट बेलगांव से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:10 पर जोधपुर पहुंचेगी.

यहां से 12:40 पर रवाना होकर दोपहर 2:40 पर बेलगांव पहुंचेगी. स्टार एयर की विमानन शाखा समूह के अनुसार इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है और फ्लाइट के संचालन से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी और बुकिंग भी पहले सप्ताह की फुल हो चुकी है. पहले जोधपुर से कर्नाटक तक सड़क मार्ग से करीब 1440 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 से 35 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब जोधपुर से बेलगांव तक एयर सर्विस शुरू होने से यह दूरी केवल 2 घंटे में पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय बालिका पुरस्कार समारोह आयोजित, बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने वाली बालिकाओं को किया सम्मानित

इस नई फ्लाइट से जोधपुर के साथ-साथ बीकानेर, नागौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही के यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा. जोधपुर संभाग सहित आसपास के जिलों से यात्री आसानी से कम समय में जोधपुर पहुंचकर यहां से सीधी फ्लाइट में सफर कर सकेंगे. विमानन सेवा के अधिकारियों के अनुसार जैसे-जैसे यात्रियों का रेस्पोंस अच्छा मिलेगा. वैसे ही जल्दी ही जोधपुर से अन्य फ्लाइटों का भी संचालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.