ETV Bharat / city

जोधपुर में 1 हजार करोड़ की धनतेरस, ऑटो सेक्टर में आया बूम - जोधपुर न्यूज

धनतेरस के अवसर पर जोधपुर के बाजार में जमकर धन की वर्षा हुई है. जिले में 1 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है, जिसमें सबसे अधिक ऑटोमोबाइल में बिक्री देखने को मिली है. वहीं लोगों ने सोना-चांदी की भी बढ़-चढ़कर खरीदारी की है. व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस ने मंदी का दौर खत्म कर दिया है.

जोधपुर न्यूज, jhodpur news
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:30 PM IST

जोधपुर. दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर शुक्रवार को जोधपुर के बाजार पूरी तरह से गुलजार हो उठे. यहां बाजारों में धन जमकर बरसा. सुबह से ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई. दोपहर होते-होते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. घंटाघर नई सड़क, सरदारपुरा, त्रिपोलिया बाजार के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एवं ऑटो मोबाइल्स के शोरूम पर लोगों की भारी-भीड़ नजर आई.

धनतेरस पर बाजार हुए गुलजार

बाजार में छाई रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे. उनका कहना था कि धन तेरस ने मंदी का माहौल खत्म कर दिया है. खासतौर से ऑटो सेक्टर जिसमें, सर्वाधिक गिरावट बताई जा रही थी. उसमें भी जोरदार उछाल देखने को मिला. धनतेरस पर 2 हजार से 2200 यूनिट टू-व्हीलर और करीब 700 से 800 फोर व्हीलर की बिक्री हुई है.

पढ़ें- मंडावा में 'भूल' कर बैठे राठौड़, करारी शिकस्त से लगा सियासी कद को धक्का....

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम

नेक्सा मुख्य आउटलेट के मैनेजर चैनसुख चौधरी ने बताया कि उनकी इकलौती ब्रांच से ही 66 गाड़ियों के डिलीवरी हुई है. जबकि, इस महीने यह आंकड़ा 130 रहा. वहीं हुंडई के अमित उपाध्याय ने बताया कि गत वर्ष से ज्यादा इस बार लोगों ने धनतेरस पर फोर व्हीलर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. यहां शाम तक 95 गाड़ियों की डिलीवरी की गई है. वहीं टू-व्हीलर एजेंसी के संचालक विशाल अरोरा ने बताया कि लोगों ने अच्छी तादाद में मोटर साइकिल स्कूटर खरीदे हैं. शहर में 2 हजार से अधिक दोपहिया वाहन बिके हैं.

पढे़ं- हरियाणा- महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले पायलट, कहा- मतदाता, नेताओं को सही समय पर धरातल पर उतार देता है

ज्वेलरी ने भी किया लोगों को आकर्षित

ऑटो मोबाइल के साथ-साथ लोगों ने ज्वेलरी खरीदने में भी खासी दिलचस्पी दिखाई. यहां यह परंपरा है कि धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदतें हैं. ज्वेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी का कहना है कि धनतेरस पर चांदी के आइटम की जोरदार बिक्री हुई है. शादियों के लिए सोने के जेवर की खरीद भी शुरू हो गई है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में टीवी, फ्रिज, माइक्रो वेव सहित अन्य घरेलू उपकरणों की भी अच्छी खरीद हुई.

जोधपुर में अनुमानित बिक्री

  • ऑटोसेग्मेंट- 200 करोड़
  • सोना-चांदी- 125 करोड़
  • लाइफ-स्टाइल- 135 करोड़
  • बर्तन- 40 करोड़
  • हैंडीक्राफ्ट- 50 करोड़
  • घरेलू सामान- 100 करोड़
  • इलेक्ट्रॉनिक- 250 करोड़
  • अन्य- 100 से 125 करोड़

जोधपुर. दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर शुक्रवार को जोधपुर के बाजार पूरी तरह से गुलजार हो उठे. यहां बाजारों में धन जमकर बरसा. सुबह से ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई. दोपहर होते-होते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. घंटाघर नई सड़क, सरदारपुरा, त्रिपोलिया बाजार के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एवं ऑटो मोबाइल्स के शोरूम पर लोगों की भारी-भीड़ नजर आई.

धनतेरस पर बाजार हुए गुलजार

बाजार में छाई रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे. उनका कहना था कि धन तेरस ने मंदी का माहौल खत्म कर दिया है. खासतौर से ऑटो सेक्टर जिसमें, सर्वाधिक गिरावट बताई जा रही थी. उसमें भी जोरदार उछाल देखने को मिला. धनतेरस पर 2 हजार से 2200 यूनिट टू-व्हीलर और करीब 700 से 800 फोर व्हीलर की बिक्री हुई है.

पढ़ें- मंडावा में 'भूल' कर बैठे राठौड़, करारी शिकस्त से लगा सियासी कद को धक्का....

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम

नेक्सा मुख्य आउटलेट के मैनेजर चैनसुख चौधरी ने बताया कि उनकी इकलौती ब्रांच से ही 66 गाड़ियों के डिलीवरी हुई है. जबकि, इस महीने यह आंकड़ा 130 रहा. वहीं हुंडई के अमित उपाध्याय ने बताया कि गत वर्ष से ज्यादा इस बार लोगों ने धनतेरस पर फोर व्हीलर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. यहां शाम तक 95 गाड़ियों की डिलीवरी की गई है. वहीं टू-व्हीलर एजेंसी के संचालक विशाल अरोरा ने बताया कि लोगों ने अच्छी तादाद में मोटर साइकिल स्कूटर खरीदे हैं. शहर में 2 हजार से अधिक दोपहिया वाहन बिके हैं.

पढे़ं- हरियाणा- महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले पायलट, कहा- मतदाता, नेताओं को सही समय पर धरातल पर उतार देता है

ज्वेलरी ने भी किया लोगों को आकर्षित

ऑटो मोबाइल के साथ-साथ लोगों ने ज्वेलरी खरीदने में भी खासी दिलचस्पी दिखाई. यहां यह परंपरा है कि धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदतें हैं. ज्वेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी का कहना है कि धनतेरस पर चांदी के आइटम की जोरदार बिक्री हुई है. शादियों के लिए सोने के जेवर की खरीद भी शुरू हो गई है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में टीवी, फ्रिज, माइक्रो वेव सहित अन्य घरेलू उपकरणों की भी अच्छी खरीद हुई.

जोधपुर में अनुमानित बिक्री

  • ऑटोसेग्मेंट- 200 करोड़
  • सोना-चांदी- 125 करोड़
  • लाइफ-स्टाइल- 135 करोड़
  • बर्तन- 40 करोड़
  • हैंडीक्राफ्ट- 50 करोड़
  • घरेलू सामान- 100 करोड़
  • इलेक्ट्रॉनिक- 250 करोड़
  • अन्य- 100 से 125 करोड़
Intro:


Body:जोधपुर ।दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर शुक्रवार को जोधपुर के बाजार पूरी तरह से गुलजार हो उठे सुबह से ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई दोपहर बाद होते होते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। घंटाघर नई सड़क सरदारपुरा त्रिपोलिया बाजार के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एवं ऑटोमोबाइल्स के शोरूम पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। व्यापारियों का कहना था कि धन तेरस ने मंदी का माहौल खत्म कर दिया। खास तौर से ऑटो सेक्टर जिसमे सर्वाधिक गिरावट बताई जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को इस सेक्टर में जोरदार उछाल देखने को मिला। धन तेरस पर 2000 से 2200 यूनिट टू व्हीलर और करीब 700 से 800 फोर व्हीलर बिके है। जोधपुर में नेक्सा की मुख्य आउटलेट के मैनेजर चैनसुख चौधरी ने बताया कि उनकी इकलौती ब्रांच से ही 66 गाड़ियों के डिलीवरी हुई है। जबकि इस महीने यह आंकड़ा 130 रहा। जबकि हुंडई के अमित उपाध्याय ने बताया कि गत वर्ष से ज्यादा इस बार लोगों ने धनतेरस पर फोर व्हीलर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है शाम तक 95 गाड़ियों की डिलिवरी हुई है। तरह से टू व्हीलर एजेंसी के संचालक विशाल अरोरा ने बताया कि लोगों ने अच्छी तादाद में मोटरसाइकिल स्कूटर खरीदे हैं । शहर में 2000 से अधिक दुपहिया वाहन बिके है। जोधपुर ज्वेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी का कहना है धन तेरस पर चांदी के आइटम की जोरदार बिक्री हुई है।।सोने जेवर की खरीद भी शादियो के लिए शुरू हो गई। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में टीवी फ्रिज माइक्रोवेव सहित अन्य घरेलू उपकरणों की भी अच्छी खरीद हुई ।

जोधपुर में अनुमानित बिक्री
ऑटोसेग्मेंट : 200 करोड़
सोना चांदी ; 125 करोड़
लाइफ स्टाइल : 135 करोड़
बर्तन : 40 करोड़
हैंडीक्राफ्ट : 50 करोड़
घरेलू सामान : 100 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक : 250 करोड़
अन्य : 100 से 125 करोड़

बाईट 1 : नवीन सोनी, अध्यक्ष ज्वेलर्स एसोसिएशन
बाईट 2 : विशाल अरोड़ा, टू व्हीलर डीलर
बाईट 3 : अमित उपाध्याय, हुँदै मैनेजर
बाईट 4 : चैनसुख चौधरी, नेक्सा मैनेजर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.