जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 2 महीने बाद जोधपुर लौटे हैं. ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि वे दिल्ली से आए हैं और उनसे कोरोना फैल सकता है. इसलिए उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए. इसको लेकर जोधपुर शहर जिला युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है.
बता दें कि इसको लेकर गुरुवार को शहर जिला युवा कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने मांग की है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत को क्वॉरेंटाइन किया जाए. साथ ही केंद्रीय मंत्री शेखावत बुधवार को जिन लोगों से मुलाकात की है उन सबकी कोरोना जांच करवाई जाए. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखेगी.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रावधान किया हुआ है कि जो भी व्यक्ति दूसरे राज्य से अगर राजस्थान आता है तो उसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. लेकिन केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के साथ ही आवाजाही में जनप्रतिनिधियों को छूट भी दे रखी है. वहीं, कांग्रेस अब दो महीने बाद लौटे दिल्ली से जोधपुर लौटे शेखावत को लेकर मुद्दा बना रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री शेखावत जब जोधपुर नहीं आए तो कांग्रेसी लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि वो दिल्ली बैठे-बैठे राजनीति कर रहे हैं जोधपुर नहीं आ रहे हैं.