जोधपुर. आम बजट- 2019 को लेकर जोधपुर महिला पीजी महाविद्यालय के एक दिवसीय बजट परिचर्चा आयोजित की गई. यह परिचर्चा महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में हुई. जिसमें जेएनवीयू के प्रोफेसर के एस गोयल और डॉ. क्षितीज महर्षि ने बजट में टैक्स के आयामों के मुख्य बिंदुओं पर व्याख्यान दिया.
महिला पीजी महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय की ओर से आयोजित इस चर्चा में भारत की अर्थव्यवस्था पर बजट के प्रभाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही इस बजट में वक्ताओं ने अध्ययन के बाद अपने विचार व्यक्त किए.
इस बजट परिचर्चा में बीकॉम फाइनल ईयर, बीकॉम ऑनर्स, बी बीए फाइनल की छात्राओं ने भाग लिया. जहां सभी वक्ताओं ने बताया कि मोदी सरकार के इन बजट में जिस तरह की गरीब और आमजन को ध्यान में रखते हुए जो घोषणा की गई है. इससे सरकार की मंशा है कि अमीर और गरीब के बीच के गेप को कम किया जाए. सभी छात्रों और वक्ताओं ने बजट की सराहना भी की.